देहरादून/हरिद्वार : पूर्व सीएम हरीश रावत ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो ट्वीट किया है. जिसे कांग्रेस समर्थक सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि उत्तराखंड (Uttarakhand Assembly Election 2022) से प्रचार करके लौटे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताई उत्तराखंड के भाजपा की हकीकत, बोले उत्तराखंड से भाजपा तो गई.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वायरल वीडियो के बाद कांग्रेस बीजेपी को घेर रही है. वहीं कांग्रेस शिवराज के कथन को बीजेपी की कमजोर स्थिति बता रही है. हरीश रावत ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि उत्तराखंड से प्रचार करके लौटे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताई उत्तराखंड के भाजपा की हकीकत, बोले उत्तराखंड से भाजपा तो गई.
'उत्तराखंड में भी बीजेपी है, लेकिन थोड़ा मुकाबला है'
वायरल वीडियो में शिवराज एक शख्स से बात करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह शख्स शिवराज सिंह से उत्तराखंड में भाजपा की स्थिति के बारे में सवाल करता है. जिसके जवाब में शिवराज कहते हैं, 'मुझे तो लगता है यूपी में कोई संदेह नहीं है. उत्तराखंड में भी बीजेपी है, लेकिन थोड़ा मुकाबला है'. इस दौरान वीडियो बना रहे शख्स से भी वीडियो नहीं बनाते की बातें सुनाई दे रही है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
-
उत्तराखंड से प्रचार करके लोटे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताई उत्तराखंड के भाजपा की हकीकत बोले उत्तराखंड से भाजपा तो गई #उत्तराखंड_से_भाजपा_तो_गई pic.twitter.com/xPOCqpNXc6
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) February 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उत्तराखंड से प्रचार करके लोटे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताई उत्तराखंड के भाजपा की हकीकत बोले उत्तराखंड से भाजपा तो गई #उत्तराखंड_से_भाजपा_तो_गई pic.twitter.com/xPOCqpNXc6
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) February 11, 2022उत्तराखंड से प्रचार करके लोटे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताई उत्तराखंड के भाजपा की हकीकत बोले उत्तराखंड से भाजपा तो गई #उत्तराखंड_से_भाजपा_तो_गई pic.twitter.com/xPOCqpNXc6
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) February 11, 2022
पढ़ेंः उत्तराखंड चुनाव के चलते भारत-नेपाल बॉर्डर होगा बंद
वहीं, हरिद्वार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा है कि जो कांग्रेस विपिन रावत को सड़क का गुंडा कहती थी, आज चुनाव में वही पार्टी उनके कटआउट लगाकर घूम रही है. कांग्रेस पार्टी भगवान श्रीराम को काल्पनिक कहती थी आज चुनाव में वही पार्टी राम-राम जप रही है. प्रियंका गांधी गंगा स्नान कर रही हैं. राहुल गांधी त्रिपुंड लगा कर घूम रहे हैं और कमलनाथ हनुमान चालीसा का पाठ रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी को केकड़ा पार्टी बताया
चुनाव में कांग्रेस पार्टी के चार धाम, चार काम अभियान पर सवाल उठाते हुए शिवराज चौहान ने पूछा कि आपकी छत्तीसगढ़, राजस्थान और पंजाब में सरकार है. कांग्रेस बताए कि वहां पर कितने परिवारों को ₹40 हजार दिए हैं, कितने लोगों को रोजगार दिया गया है. राहुल गांधी की चुनावी सभा को मनोरंजन सभा बताते हुए शिवराज चौहान ने कांग्रेस पार्टी को केकड़ा पार्टी बता डाला.
हरीश रावत पर हमला
शिवराज चौहान ने हरीश रावत पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हरीश रावत को लोग हरदा कहते हैं, हरदा ने तो हारने के सभी रिकॉर्ड बना रखे हैं. 5 बार लोकसभा चुनाव हारे और दो जगह से विधानसभा चुनाव हारे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के समर्थन में लहर बह रही है. इस बार बीजेपी नया रिकॉर्ड बना कर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी.
स्वामी अवधेशानंद गिरि के आश्रम में रुके
उससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को हरिद्वार की ग्रामीण और ज्वालापुर विधानसभा सीटों में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार किया. वे रात्रि में जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के आश्रम में रुके. आज सुबह उठते ही सबसे पहले आश्रम में स्थित पारदेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने आश्रम में ही कन्या पूजन भी किया. इस दौरान जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद भी उनके साथ रहे. इसके साथ ही सीएम शिवराज ने हरिद्वार के हरिहर आश्रम में पौधारोपण भी किया.