हरिद्वार: विकी कौशल की द ग्रेट इंडियन फैमिली फिल्म रिलीज होने से ही पहले विवादों में आ गई है. आपत्ति फिल्म के किसी सीन और डायलॉग को लेकर नहीं है, बल्कि उसके एक गाने को लेकर है. द ग्रेट इंडियन फैमिली के एक गाने पर हरिद्वार के साधु-संतों ने अपनी आपत्ति जताई है.
दरअसल, अपनी अपकमिंग फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली में विकी कौशल जगराते में गायक का किरदार निभा रहे हैं. हरिद्वार के साधु-संतों को इस गाने के बोल से दिक्कत है. विकी कौशल जो भजन गा रहे हैं, उसके बोल है, कन्हैया ट्विटर पर आ जाओ...जिस पर साधु-संतों ने आपत्ति जताई है.
पढ़ें- Jawan Records : रिलीज होते ही 'जवान' के नाम होंगे ये 10 रिकॉर्ड्स, बॉक्स ऑफिस पर सुनामी पक्की समझो
साधु-संतों और पुरोहितों का कहना है कि क्या अब हमारे देवी देवता ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आने के लिए ही बचे हैं. प्राचीन अवधूत मंडल के महंत और बड़ा उदासीन अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने गाने को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा है कि हमारे देवी देवताओं को सोशल मीडिया पर आने के लिए जो बोल लिखे गए हैं, जो बिल्कुल गलत हैं.
स्वामी रूपेंद्र प्रकाश का कहना है कि हमारे भगवान कृष्ण और सभी देवी-देवता कण-कण में विराजमान हैं. बॉलीवुड लगातार हिंदू धर्म और उनसे जुड़े देवी देवताओं को हास्य पात्र बनाने का प्रयास कर रहे हैं. किसी भी कीमत पर हिंदू देवी देवताओं को मजाक पात्र नहीं बनाने दिया जाएगा.
पढ़ें- 16 सितंबर से आंदोलन करेंगे केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित, जमीन के हक के साथ ही इन मामलों पर हैं नाराज
स्वामी रूपेंद्र प्रकाश का कहना है कि कलाकार व निर्देशकों को यह सोचना चाहिए आखिर बार-बार ऐसा करने की आवश्यकता क्यों पड़ रही है? कहीं ना कहीं वह जाने अनजाने में किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं बन रहे हैं. इस पर सोचना बहुत जरूरी है.
वहीं तीर्थ पुरोहितों की सर्वोच्च संस्था गंगा सभा के सचिव उज्ज्वल पंडित ने भी गाने का विरोध करते हुए कहा कि लगातार बॉलीवुड के माध्यम से हिंदू देवी-देवताओं का अपमान हो रहा है. चाहे इससे पहले बनी मूवी ओएमजी-2 हो या अन्य कई फिल्में लगातार बॉलीवुड हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करने का कार्य कर रहे हैं. अब यह गाना जिसका कोई भी औचित्य ही नहीं है, इससे हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया जा रहा है.