हरिद्वार : आज सावन का पहला दिन है. इस बार कोरोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई हुई है. उसके बावजूद भी कुछ कांवड़िए पुलिस को चकमा देते हुए हरकी पैड़ी पहुंच गए और बम बम भोले के नारे लगाने लगे. जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 कांवड़ियों को गिरफ्तार किया है.
इस दौरान पुलिस ने 2 दुकानदारों को भी कांवड़ मेले से संबंधित सामान बचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने पकड़े गए कांवड़ियों को प्रेम नगर आश्रम में क्वारंटाइन कर दिया है, जबकि दो व्यक्तियों को कांवड़ संबंधी कपड़े और सामग्री बेचने के आरोप में आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत चालान काटा गया है.
पढ़ें : मध्यप्रदेश : इंदौर में लड़कियों को यौन अपराधियों से बचाने के लिए 'स्पेशल 40' दस्ता तैनात
हरिद्वार सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि जानकारी होने के बावजूद भी कुछ कांवड़िए हरकी पैड़ी पर पहुंच गये और गंगाजल ले जाने का प्रयास करने लगे. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी 14 कांवड़ियों को गिरफ्तार करते हुए प्रेमनगर आश्रम में क्वारंटाइन कर दिया है.