ETV Bharat / bharat

हरिद्वार धर्म संसद विवादित बयान: AISA और CPI का दिल्ली में उत्तराखंड भवन के बाहर प्रदर्शन

उत्तराखंड की हरिद्वार धर्म संसद (haridwar dharma sansad) अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में बनी हुई है. सोमवार को दिल्ली में उत्तराखंड भवन के बाहर आयशा और सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पर जमकर निशाना साधा और नरसिंहानंद सरस्वती की गिरफ्तारी की मांग की.

etv bharat
AISA और CPI का दिल्ली में उत्तराखंड भवन के बाहर प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 5:40 PM IST

नई दिल्ली: इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों में धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है. इन सभी जगहों से विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं. हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में नरसिंहानंद सरस्वती ने मुस्लिमों को लेकर कई बातें कहीं. वीडियो वायरल होने के बाद लगातार कई राज्यों में प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. हालांकि वायरल वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं और उत्तराखंड में हुए धर्म संसद को लेकर अब उत्तराखंड के सीएम भी निशाने पर आ गए हैं.

आयशा और सीपीआई का उत्तराखंड भवन के बाहर प्रदर्शन.

सोमवार को इसी को लेकर सीपीआई और AISA की तरफ से उत्तराखंड भवन के बाहर एक जोरदार हंगामा देखने को मिला. जहां पर आयशा के छात्रों के हाथों में बैनर पोस्टर थे, जिस पर लिखा था कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का इस्तीफा चाहिए और नरसिंहानंद सरस्वती की गिरफ्तारी.

ये भी पढ़ें - वकीलों की CJI से अपील, दिल्ली और हरिद्वार में दिए गए 'नफरत भरे भाषणों' का लें संज्ञान

धर्म संसद में जो बात कही गई है, वह देश को तोड़ने वाली बात है. मुस्लिमों को देश में डराया और धमकाया जा रहा है. यह मुस्लिमों का देश है और हम इसे हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देंगे. इतना ही नहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात थी. पुलिस धारा 144 और कोविड के नियमों का हवाला देकर लोगों से जाने की अपील कर रही थी, लेकिन सीपीआई कार्यकर्ता जाने को तैयार नहीं थे.

सीपीआई के जनरल सेक्रेटरी दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या कर्नाटक में जाते हैं और जहर उगलते हैं. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. चुनाव आ रहा है बीजेपी अलग-अलग हथकंडे अपना रही है और जनता को गुमराह करने की कोशिश भी कर रही है.

ये भी पढ़ें - raipur dharma sansad विवाद : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान देकर चौतरफा घिरे कालीचरण महाराज

एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि जो धर्म संसद में मुख्यमंत्री जिस मंच पर थे. वहां पर इस तरीके की देश को तोड़ने वाली बातें कही जा रही हैं. महात्मा गांधी को लेकर भी अपशब्द कहे जा रहे हैं. वह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. आज देश में सभी को रहने का हक है. कुछ दिन पहले ईसाइयों को लेकर भी कई मनगढ़ंत बातें कही गई थीं.

बीजेपी के नेता भी जहर उगलते आ रहे हैं. देश हिंदू-मुस्लिम-सिख-इसाई सभी का है. हम इसे हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देंगे. यह लोकतांत्रिक देश है. सभी को रहने का हक है. इस देश में जितना योगदान मुसलमानों ने दिया है. उतना ही सीख और ईसाइयों ने भी दिया है.

नई दिल्ली: इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों में धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है. इन सभी जगहों से विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं. हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में नरसिंहानंद सरस्वती ने मुस्लिमों को लेकर कई बातें कहीं. वीडियो वायरल होने के बाद लगातार कई राज्यों में प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. हालांकि वायरल वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं और उत्तराखंड में हुए धर्म संसद को लेकर अब उत्तराखंड के सीएम भी निशाने पर आ गए हैं.

आयशा और सीपीआई का उत्तराखंड भवन के बाहर प्रदर्शन.

सोमवार को इसी को लेकर सीपीआई और AISA की तरफ से उत्तराखंड भवन के बाहर एक जोरदार हंगामा देखने को मिला. जहां पर आयशा के छात्रों के हाथों में बैनर पोस्टर थे, जिस पर लिखा था कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का इस्तीफा चाहिए और नरसिंहानंद सरस्वती की गिरफ्तारी.

ये भी पढ़ें - वकीलों की CJI से अपील, दिल्ली और हरिद्वार में दिए गए 'नफरत भरे भाषणों' का लें संज्ञान

धर्म संसद में जो बात कही गई है, वह देश को तोड़ने वाली बात है. मुस्लिमों को देश में डराया और धमकाया जा रहा है. यह मुस्लिमों का देश है और हम इसे हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देंगे. इतना ही नहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात थी. पुलिस धारा 144 और कोविड के नियमों का हवाला देकर लोगों से जाने की अपील कर रही थी, लेकिन सीपीआई कार्यकर्ता जाने को तैयार नहीं थे.

सीपीआई के जनरल सेक्रेटरी दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या कर्नाटक में जाते हैं और जहर उगलते हैं. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. चुनाव आ रहा है बीजेपी अलग-अलग हथकंडे अपना रही है और जनता को गुमराह करने की कोशिश भी कर रही है.

ये भी पढ़ें - raipur dharma sansad विवाद : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान देकर चौतरफा घिरे कालीचरण महाराज

एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि जो धर्म संसद में मुख्यमंत्री जिस मंच पर थे. वहां पर इस तरीके की देश को तोड़ने वाली बातें कही जा रही हैं. महात्मा गांधी को लेकर भी अपशब्द कहे जा रहे हैं. वह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. आज देश में सभी को रहने का हक है. कुछ दिन पहले ईसाइयों को लेकर भी कई मनगढ़ंत बातें कही गई थीं.

बीजेपी के नेता भी जहर उगलते आ रहे हैं. देश हिंदू-मुस्लिम-सिख-इसाई सभी का है. हम इसे हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देंगे. यह लोकतांत्रिक देश है. सभी को रहने का हक है. इस देश में जितना योगदान मुसलमानों ने दिया है. उतना ही सीख और ईसाइयों ने भी दिया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.