अहमदाबाद: गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हार्दिक पटेल द्वारा भगवा दुपट्टा पहनने को लेकर आलोचना हो रही है. हार्दिक पटेल ने व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो में नारंगी रंग का दुपट्टा पहने हुए फोटो अपडेट किया है. हार्दिक पटेल ने पहले अपने प्रोफाइल में लिखा कि मैं लड़ूंगा और जीतूंगा.
दो दिन पहले ही उन्होंने भगवा दुपट्टा पहने अपनी तस्वीर साझा की, जो एक राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय है. नतीजतन, अटकलें तेज हो गई हैं कि हार्दिक पटेल जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं. स्थिति के बारे में पूछे जाने पर हार्दिक ने गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हजारों ग्रुप बने हैं और कहां, क्या हो रहा है, कहना मुश्किल है.
गुजरात की राजनीति में पिछले कुछ समय से नए-पुराने चेहरे सामने आ रहे हैं. इसमें नरेश पटेल और हार्दिक पटेल की चर्चा भी शामिल है. हार्दिक पटेल ने एक तरफ कांग्रेस से नाराजगी जताई वहीं बीजेपी की तारीफ करते नजर आए. भगवा दुपट्टे के साथ हार्दिक पटेल की प्रोफाइल फोटो ने बहस को और तेज कर दिया है.
यह भी पढ़ें- पीके पर सस्पेंस, कांग्रेस ने बना लिया 2024 का 'एक्शन प्लान'
भाजपा नेतृत्व ने हार्दिक पटेल को प्रभावित किया: हार्दिक पटेल के काफी समय से कांग्रेस छोड़ने की अफवाह उड़ी थी. हार्दिक पटेल ने पहले बीजेपी के नेतृत्व और ढांचे की तारीफ की थी. नतीजतन ऐसी अफवाहें हैं कि हार्दिक पटेल कांग्रेस से अलग हो जाएंगे और भाजपा में शामिल हो जाएंगे. वहीं हार्दिक पटेल ने व्हाट्सएप पर भगवा दुपट्टा पहने अपनी फोटो शेयर की है. जबकि फेसबुक और ट्विटर प्रोफाइल पर फोटो पुराने ही हैं.