नई दिल्ली : दिल्ली के एम्स के नजदीक यूसुफ सराय में आर्क फार्मास्यूटिकल्स के बाहर हालात यह हैं कि तीन दिन से लोग नम्बर लगाए बैठे हैं लेकिन इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. दो दिन पहले जिन पचास लोगों को टोकन जारी कर इंजेक्शन देने का आस्वासन दिया गया उन्हें भी अभी तक इंजेक्शन नहीं मिल पाया है.
इसका नतीजा यह है कि मरीजों के परिजन दुकान के बाहर बैठे इंजेक्शन आने का इंतजार कर रहे हैं. दूसरी तरफ मरीजों की हालत लगातार बिगड़ रही है लेकिन दवाई दुकानों की असमर्थता कहें या लापरवाही, हजारों लोग दुकान दर दुकान भटकने को मजबूर हैं.
हालांकि कई वरिष्ठ डॉक्टर्स और विशेषज्ञ भी लगातार यह कह रहे हैं कि रेमडेसिविर जीवन रक्षक दवाई नहीं है. इसके बावजूद कोविड मरीजों के लिए इसे उपयोगी माना जा रहा है और डॉक्टर्स ये इंजेक्शन लिखते भी हैं. जिसके बाद मरीजों के तीमारदार के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं रह जाता.
दिल्ली के एम्स अस्पताल के करीब आर्क फार्मा के बाहर कुछ ऐसे लोग भी मिले जिन्हें केवल यह कहकर लौटा दिया गया कि उनके मरीज दिल्ली में भर्ती नहीं हैं इसलिए दिल्ली की दुकान से रेमडेसिविर नहीं मिल सकती. जबकि मरीज के रिश्तेदारों का कहना है कि वह दिल्ली के मूल निवासी हैं और दिल्ली के अस्पतालों में बेड न मिलने के कारण उन्होंने अपने पिता को कौशाम्बी गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया है. अब इस कारण से यदि उन्हें इंजेक्शन देने से इनकार किया जा रहा है तो ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें-पीएम ने की ऑक्सीजन संकट की समीक्षा, राज्यों को निर्बाध सप्लाई के निर्देश
यह देश की राजधानी दिल्ली के मात्र एक दवा की दुकान के बाहर का दृश्य है लेकिन लगभग सभी दुकानें जहां रेमडेसिविर की उपलब्धता की जानकारी मिली, हालात कमोबेश यहीं हैं. इंजेक्शन की सप्लाई आगे से न आने का हवाला देते हुए दवाई दुकान के बाहर खड़े स्टाफ या गार्ड पल्ला झाड़ लेते हैं लेकिन कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के आगे बेबस मरीजों के रिश्तेदार फिर भी उम्मीद लगाए एक दुकान से दूसरे दुकान भटक रहे हैं.