नई दिल्ली : भारत में अभी तक लोगों को कोरोना वैक्सीन की 193.57 डोज दी जा चुकी है. इसके बावजूद कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने वैक्सीन की डोज कंप्लीट नहीं की है. इसलिए केंद्र सरकार ने हर घर दस्तक 2.0 लॉन्च किया है. इस अभियान से टीकाकरण के अभियान में तेजी आएगी. केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वे मिशन मोड में कोविड-19 वैक्सीन लगावाना सुनिश्चित करें.
यह अभियान 31 जुलाई तक जारी रहेगा. हर घर दस्तक 2.0 का उद्देश्य घर-घर जाकर लोगों को फर्स्ट, सेकंड और प्रीकॉशनरी डोज देना है. 12-14 साल के समूह में कवरेज की गति काफी धीमी है, इसलिए स्कूल और कॉलेजों में अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत ओल्ड ऐज होम में रहने वाले 60 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग भी कवर किए जाएंगे. इस मिशन के तहत स्कूल से बाहर के बच्चों को भी टीके लगाए जाएंगे. इसके अलावा जेल और ईंट भट्टे पर भी सरकार की ओर से दस्तक दी जाएगी, ताकि 12 से 28 वर्ष उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीन मिल सके. केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सभी पात्र लाभार्थियों की सूचियों के आधार पर निगरानी करने की हिदायत दी है. उल्लेखनीय है कि अब तक राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कवरेज के तहत 193.57 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है. 15 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों में से 96.3 प्रतिशत ने कम से कम एक खुराक ली है और 86.3 प्रतिशत ने कोविड 19 वैक्सीन की दोनों खुराक ली हैं. हर घर दस्तक अभियान पहले नवंबर 2021 में चलाया गया था.
पढ़ें : बर्फबारी में वैक्सीन की डोज देने गई महिला स्वास्थ्यकर्मी, मंत्री ने की तारीफ