ETV Bharat / bharat

Hanuman Beniwal In Jodhpur: महारैली के 8 घंटे बाद टूटा गतिरोध, सांसद बेनीवाल बोले- सीएम ने खड़ी की नासमझों की फौज - महारैली के 8 घंटे बाद टूटा गतिरोध

केन्द्र की अग्निपथ स्कीम के खिलाफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल सोमवार को राजस्थान के जोधपुर में (Hanuman Beniwal In Jodhpur) थे. उन्होंने सोमवार को महारैली का आयोजन किया जो देर रात जा कर खत्म हुआ. इसका पूरा ठीकरा बेनीवाल ने सीएम के नासमझ अधिकारियों के माथे पर फोड़ा...

Hanuman Beniwal In Jodhpur
Hanuman Beniwal In Jodhpur
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 10:12 AM IST

जोधपुर. रावण का चबूतरा मैदान में शाम करीब 6:15 बजे अग्निपथ योजना के विरोध में आयोजित महा रैली समाप्त हो गई थी (Hanuman Beniwal In Jodhpur). बस मामला ज्ञापन सौंपने को लेकर अटक गया. ड्रामा लम्बा चला और 8 घंटे बाद पटाक्षेप तब हुआ जब सांसद बेनीवाल के मन की (Hanuman Against Agnipath) हुई. ज्ञापन स्वीकार करने के लिए रात 2:00 बजे पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई को सभा स्थल मंच के पास पहुंचना पड़ा जहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीनों विधायकों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया और फोटो भी खिंचवाई. इसमें पुलिस कमिश्नर भी शामिल हुए.

बेनीवाल बोले-नासमझ अधिकारी: फोटो सेशन के के बाद बेनीवाल ने कार्यकर्ताओ को संबोधित किया. मुख्यमंत्री पर तंज कसा की ऐसे नासमझ अधिकारी लगा रखे हैं. जबकि रैली की भीड़ ने कोई न्यूसेंस नहीं किया. सीएम परेशान हो गए कि इतनी भीड़ हनुमान के लिए क्यों जुटी? अग्निपथ विरोध को लेकर बढ़े गतिरोध के दौरान मारवाड़ी गानों पर बेनीवाल कार्यकर्ताओं के साथ नाचते दिखे. वहीं, दूसरी ओर भोजन भी पकता रहा.

सीएम ने खड़ी की नासमझों की फौज

पुलिस कमिश्नर पर अटकी बात: दरअसल, सोमवार शाम सवा छह बजे रैली समाप्त होते ही बेनीवाल ज्ञापन देकर निकल रहे थे. ज्ञापन के लिए एडीएम के साथ पुलिस कमिश्नर नव ज्योति गोगई मंच पर गए लेकिन ज्ञापन फोटो की फ्रेम में आने से इनकार कर दिया. ये सब सांसद को बर्दाश्त नहीं हुआ. उन्होंने ज्ञापन देने से मना कर सियासी दांव खेला. मंगलवार को जोधपुर आ रहे सीएम के घेराव की घोषणा कर दी. अधिकारी बेनीवाल से मिलने गए उन्हें मनाने गए लेकिन जवाब एक ही था कि पुलिस कमिश्नर को बुलाओ. कुछ देर में सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं के भोजन बनना शुरू कर दिया. जिसने अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई. इसके बाद फिर वार्ता का दौर चला. जिसके बाद रात 3 बजे कमिश्नर सभा स्थल पहुंचे. मंच की सीढ़ियों के पास ज्ञापन एडीएम एमएल नेहरा ने लिया. कमिश्नर खड़े रहे हनुमान बेनीवाल भी जिद पर अड़े रहे और मंच से नीचे नही उतरे.

पढ़ें-RLP Mega Rally : अग्निपथ योजना का विरोध, RLP की महारैली में उमड़ी भीड़...2023 चुनाव को लेकर बेनीवाल ने कही ये बड़ी बात

मिशन 2023 पर कही बड़ी बात: गतिरोध समाप्त होने के बाद हनुमान बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सांसद ने बड़ा दावा किया. भविष्यवाणी की कि 2023 में कांग्रेस खत्म हो जाएगी, गहलोत कहीं नजर नहीं आएंगे. राजस्थान की राजनीति से आउट हो जाएंगे. कांग्रेस टूट कर आरएलपी में आ जाएगी. हमने मोदी के खिलाफ रैली की थी लेकिन इसके बावजूद अशोक गहलोत ने अधिकारियों को नहीं भेजा.

जोधपुर. रावण का चबूतरा मैदान में शाम करीब 6:15 बजे अग्निपथ योजना के विरोध में आयोजित महा रैली समाप्त हो गई थी (Hanuman Beniwal In Jodhpur). बस मामला ज्ञापन सौंपने को लेकर अटक गया. ड्रामा लम्बा चला और 8 घंटे बाद पटाक्षेप तब हुआ जब सांसद बेनीवाल के मन की (Hanuman Against Agnipath) हुई. ज्ञापन स्वीकार करने के लिए रात 2:00 बजे पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई को सभा स्थल मंच के पास पहुंचना पड़ा जहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीनों विधायकों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया और फोटो भी खिंचवाई. इसमें पुलिस कमिश्नर भी शामिल हुए.

बेनीवाल बोले-नासमझ अधिकारी: फोटो सेशन के के बाद बेनीवाल ने कार्यकर्ताओ को संबोधित किया. मुख्यमंत्री पर तंज कसा की ऐसे नासमझ अधिकारी लगा रखे हैं. जबकि रैली की भीड़ ने कोई न्यूसेंस नहीं किया. सीएम परेशान हो गए कि इतनी भीड़ हनुमान के लिए क्यों जुटी? अग्निपथ विरोध को लेकर बढ़े गतिरोध के दौरान मारवाड़ी गानों पर बेनीवाल कार्यकर्ताओं के साथ नाचते दिखे. वहीं, दूसरी ओर भोजन भी पकता रहा.

सीएम ने खड़ी की नासमझों की फौज

पुलिस कमिश्नर पर अटकी बात: दरअसल, सोमवार शाम सवा छह बजे रैली समाप्त होते ही बेनीवाल ज्ञापन देकर निकल रहे थे. ज्ञापन के लिए एडीएम के साथ पुलिस कमिश्नर नव ज्योति गोगई मंच पर गए लेकिन ज्ञापन फोटो की फ्रेम में आने से इनकार कर दिया. ये सब सांसद को बर्दाश्त नहीं हुआ. उन्होंने ज्ञापन देने से मना कर सियासी दांव खेला. मंगलवार को जोधपुर आ रहे सीएम के घेराव की घोषणा कर दी. अधिकारी बेनीवाल से मिलने गए उन्हें मनाने गए लेकिन जवाब एक ही था कि पुलिस कमिश्नर को बुलाओ. कुछ देर में सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं के भोजन बनना शुरू कर दिया. जिसने अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई. इसके बाद फिर वार्ता का दौर चला. जिसके बाद रात 3 बजे कमिश्नर सभा स्थल पहुंचे. मंच की सीढ़ियों के पास ज्ञापन एडीएम एमएल नेहरा ने लिया. कमिश्नर खड़े रहे हनुमान बेनीवाल भी जिद पर अड़े रहे और मंच से नीचे नही उतरे.

पढ़ें-RLP Mega Rally : अग्निपथ योजना का विरोध, RLP की महारैली में उमड़ी भीड़...2023 चुनाव को लेकर बेनीवाल ने कही ये बड़ी बात

मिशन 2023 पर कही बड़ी बात: गतिरोध समाप्त होने के बाद हनुमान बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सांसद ने बड़ा दावा किया. भविष्यवाणी की कि 2023 में कांग्रेस खत्म हो जाएगी, गहलोत कहीं नजर नहीं आएंगे. राजस्थान की राजनीति से आउट हो जाएंगे. कांग्रेस टूट कर आरएलपी में आ जाएगी. हमने मोदी के खिलाफ रैली की थी लेकिन इसके बावजूद अशोक गहलोत ने अधिकारियों को नहीं भेजा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.