ETV Bharat / bharat

हंसखली रेप केस : टीएमसी का स्थानीय नेता साक्ष्य से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार - बंगाल के हंसखली में एक लड़की के साथ रेप

प. बंगाल के हंसखली (Hanskhali) में एक लड़की के साथ रेप और उसके बाद उसकी हत्या का मामला तूल पकड़ने के बाद गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है. अब टीएमसी के स्थानीय नेता की गिरफ्तारी हुई है. सीएम ममता बनर्जी ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि पता नहीं, यह लव अफेयर का मामला है या रेप का. पढ़ें पूरी खबर.

hanskhali rape
साक्ष्य से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 10:41 PM IST

कोलकाता : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल के हंसखली इलाके में एक लड़की के साथ हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म तथा बाद में उसकी मौत हो जाने के मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक नेता को गिरफ्तार किया है, जो मुख्य आरोपी का पिता है. जांच एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि साक्ष्य से छेड़छाड़ करने और 14 वर्षीय किशोरी (मृतका) के परिवार के सदस्यों को डराने-धमकाने में टीएमसी नेता की सक्रिय भूमिका थी.

अधिकारी ने स्थानीय नेता को एक प्रभावशाली व्यक्ति बताया जो अपने बेटे की करतूत के बारे में जानता था. उन्होंने कहा कि टीएमसी नेता को उसकी सहायता करने वाले एक मित्र के साथ शुक्रवार को पकड़ लिया गया. सीबीआई अधिकारी ने कहा, 'टीएमसी नेता ने हंसखली (नादिया जिला) स्थित किशोरी के घर पर अपने लोग भेज कर उसके परिवार के सदस्यों को धमकी दी थी. हमारी जांच में पाया गया कि उसने यह सुनिश्चित करने के लिए अपने राजनीतिक संपर्क का इस्तेमाल किया कि अस्पताल ले जाये जाने पर किशोरी का उपयुक्त उपचार नहीं हो.'

अधिकारी ने बताया कि टीएमसी नेता ने अपराध से जुड़े साक्ष्य नष्ट कर दिए. अधिकारी ने कहा, 'आरोपी ने मृतका के परिवार को यह धमकी भी दी थी कि पुलिस से संपर्क करने पर उन्हें गंभीर अंजाम भुगतने होंगे.' स्थानीय नेता के घर पर चार अप्रैल को उसके बेटे की जन्मदिन पार्टी के दौरान किशोरी से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. किशोरी के माता-पिता के मुताबिक उसी रात बाद में उसकी मौत हो गई. किशोरी के माता-पिता ने नौ अप्रैल को पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराई थी. मामले के सिलसिले में पिता-पुत्र सहित कम से कम छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि सीएम ममता बनर्जी ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि पता नहीं, यह लव अफेयर का मामला है या रेप का.

पढ़ें- हंसखली रेप-हत्या मामला : ममता की टिप्पणी पर बवाल, HC ने सीबीआई जांच का दिया आदेश

कोलकाता : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल के हंसखली इलाके में एक लड़की के साथ हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म तथा बाद में उसकी मौत हो जाने के मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक नेता को गिरफ्तार किया है, जो मुख्य आरोपी का पिता है. जांच एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि साक्ष्य से छेड़छाड़ करने और 14 वर्षीय किशोरी (मृतका) के परिवार के सदस्यों को डराने-धमकाने में टीएमसी नेता की सक्रिय भूमिका थी.

अधिकारी ने स्थानीय नेता को एक प्रभावशाली व्यक्ति बताया जो अपने बेटे की करतूत के बारे में जानता था. उन्होंने कहा कि टीएमसी नेता को उसकी सहायता करने वाले एक मित्र के साथ शुक्रवार को पकड़ लिया गया. सीबीआई अधिकारी ने कहा, 'टीएमसी नेता ने हंसखली (नादिया जिला) स्थित किशोरी के घर पर अपने लोग भेज कर उसके परिवार के सदस्यों को धमकी दी थी. हमारी जांच में पाया गया कि उसने यह सुनिश्चित करने के लिए अपने राजनीतिक संपर्क का इस्तेमाल किया कि अस्पताल ले जाये जाने पर किशोरी का उपयुक्त उपचार नहीं हो.'

अधिकारी ने बताया कि टीएमसी नेता ने अपराध से जुड़े साक्ष्य नष्ट कर दिए. अधिकारी ने कहा, 'आरोपी ने मृतका के परिवार को यह धमकी भी दी थी कि पुलिस से संपर्क करने पर उन्हें गंभीर अंजाम भुगतने होंगे.' स्थानीय नेता के घर पर चार अप्रैल को उसके बेटे की जन्मदिन पार्टी के दौरान किशोरी से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. किशोरी के माता-पिता के मुताबिक उसी रात बाद में उसकी मौत हो गई. किशोरी के माता-पिता ने नौ अप्रैल को पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराई थी. मामले के सिलसिले में पिता-पुत्र सहित कम से कम छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि सीएम ममता बनर्जी ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि पता नहीं, यह लव अफेयर का मामला है या रेप का.

पढ़ें- हंसखली रेप-हत्या मामला : ममता की टिप्पणी पर बवाल, HC ने सीबीआई जांच का दिया आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.