ETV Bharat / bharat

Half kg chicken for five paisa: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में पांच पैसे में आधा किलो चिकन का ऑफर, लोगों की लगी कतार - नेल्लोर पांच पैसे में चिकन

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में एक दुकानदार ने पांच पैसे में आधा किलो चिकन का ऑफर दिया. यह खबर सुनकर लोगों की लंबी कतार लग गई.

Etv BharatOffer of half kg chicken for five paise in Nellore, Andhra Pradesh, people queue up
Etv Bharatआंध्र प्रदेश के नेल्लोर में पांच पैसे में आधा किलो चिकन का ऑफर, लोगों की लगी कतार
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 2:13 PM IST

नेल्लोर: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में एक चिकन शॉप के मालिक ने अपने ग्राहको को बड़ा ऑफर दिया. दुकान के प्रबंधन ने लोगों के लिए बंपर ऑफर की घोषणा की. उसने पांच पैसे के सिक्के में आधा किलो चिकन देने का ऐलान किया. लोगों को यह खबर मिलने पर वे पांच पैसे के सिक्के लेकर दुकान पर पहुंच गए. आयोजकों ने कहा कि पुराने सिक्कों को एकत्र करने को लेकर यह ऑफर दिया गया.

चिकन शॉप के मैनेजमेंट ने अतमकुरु कस्बे के लोगों को अच्छा ऑफर दिया. पांच पैसे के सिक्कों में आधा किलो चिकन दिया गया. नेल्लोर जिले के अतमकुरु शहर में एक चिकन शॉप की ओर से लोगों के लिए बंपर ऑफर दिया गया. रविवार को उन्होंने ऐलान किया कि वे अपनी चिकन की दुकान पर आधा किलो चिकन पांच पैसे में देंगे. इससे अतमकुरु कस्बे और आसपास के गांवों के लोग दुकान पर पांच पैसे के सिक्के में चिकन खरीदने के लिए उमड़ पड़े. यह ऑफर सिर्फ सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही दिया गया. कई लोग पांच पैसे के सिक्के लेकर दुकान पर आए और उन्होंने छिपाकर पांच पैसे के सिक्कों के हिसाब से आधा किलो चिकन प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें- बाराती को नहीं परोसा चिकन तो दूल्हे ने शादी तोड़ने की दे डाली धमकी

यहां यह दुकान पिछले 12 वर्षों से चल रहा है. हाल ही में कस्बे में वाटर प्लांट के पास अपनी नई शाखा खोली है. दुकानदारों ने कहा कि उन्होंने यह ऑफर पुराने सिक्कों की कीमत दिखाने के लिए दिया है, जिसे लोग भूल चुके हैं. दुकानदार ने इस बारे में फ्लेक्सी लगाकर और सोशल मीडिया पर भी विज्ञापन दिया. जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग उसके दुकान पर चिकन खरीदने के लिए पहुंचे. दुकान के मालिक की जो भी मंशा हो, इस ऑफर से उन्हें इस रविवार को आधा किलो चिकन सिर्फ 5 पैसे में मिला तो लोग खुशी-खुशी चिकन ले गए. चिकन शॉप के मैनेजर शफी ने कहा, 'हम करीब बारह साल से चिकन की दुकान चला रहे हैं. इसकी नई ब्रांच भी खोली है. हर साल हम ग्राहकों को कुछ न कुछ देते रहते हैं. इसी तरह हर रविवार को हम ऑफर देते रहते हैं.

नेल्लोर: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में एक चिकन शॉप के मालिक ने अपने ग्राहको को बड़ा ऑफर दिया. दुकान के प्रबंधन ने लोगों के लिए बंपर ऑफर की घोषणा की. उसने पांच पैसे के सिक्के में आधा किलो चिकन देने का ऐलान किया. लोगों को यह खबर मिलने पर वे पांच पैसे के सिक्के लेकर दुकान पर पहुंच गए. आयोजकों ने कहा कि पुराने सिक्कों को एकत्र करने को लेकर यह ऑफर दिया गया.

चिकन शॉप के मैनेजमेंट ने अतमकुरु कस्बे के लोगों को अच्छा ऑफर दिया. पांच पैसे के सिक्कों में आधा किलो चिकन दिया गया. नेल्लोर जिले के अतमकुरु शहर में एक चिकन शॉप की ओर से लोगों के लिए बंपर ऑफर दिया गया. रविवार को उन्होंने ऐलान किया कि वे अपनी चिकन की दुकान पर आधा किलो चिकन पांच पैसे में देंगे. इससे अतमकुरु कस्बे और आसपास के गांवों के लोग दुकान पर पांच पैसे के सिक्के में चिकन खरीदने के लिए उमड़ पड़े. यह ऑफर सिर्फ सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही दिया गया. कई लोग पांच पैसे के सिक्के लेकर दुकान पर आए और उन्होंने छिपाकर पांच पैसे के सिक्कों के हिसाब से आधा किलो चिकन प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें- बाराती को नहीं परोसा चिकन तो दूल्हे ने शादी तोड़ने की दे डाली धमकी

यहां यह दुकान पिछले 12 वर्षों से चल रहा है. हाल ही में कस्बे में वाटर प्लांट के पास अपनी नई शाखा खोली है. दुकानदारों ने कहा कि उन्होंने यह ऑफर पुराने सिक्कों की कीमत दिखाने के लिए दिया है, जिसे लोग भूल चुके हैं. दुकानदार ने इस बारे में फ्लेक्सी लगाकर और सोशल मीडिया पर भी विज्ञापन दिया. जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग उसके दुकान पर चिकन खरीदने के लिए पहुंचे. दुकान के मालिक की जो भी मंशा हो, इस ऑफर से उन्हें इस रविवार को आधा किलो चिकन सिर्फ 5 पैसे में मिला तो लोग खुशी-खुशी चिकन ले गए. चिकन शॉप के मैनेजर शफी ने कहा, 'हम करीब बारह साल से चिकन की दुकान चला रहे हैं. इसकी नई ब्रांच भी खोली है. हर साल हम ग्राहकों को कुछ न कुछ देते रहते हैं. इसी तरह हर रविवार को हम ऑफर देते रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.