चंडीगढ़: कोरोना के बाद अब भारत में H3N2 वायरस कहर बरपा रहा है. खबर है कि हरियाणा और कर्नाटक में इस वायरस से एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देश में अभी तक एच3एन2 वायरस के 90 मामले सामने आए हैं. इनमें दस मामले हरियाणा से सामने आए हैं. इसमें से की मौत हो चुकी है. इस मामले पर हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एच3एन2 के हरियाणा में अभी तक दस केस सामने आए हैं.
H3N2 मरीज की संदिग्ध मौत: अनिल विज ने कहा कि दस मरीजों में से एक की मौत हुई है. जो जींद जिले का रहने वाला था. जिसे फेफड़ों का कैंसर था. अब हम इसकी जांच करवा रहे हैं कि उस शख्स की मौत की वजह से कैंसर थी या फिर ये एच3एन2 वायरस था. इस संबंध में उन्होंने रोहतक पीजीआई के वाइस चांसलर से रिपोर्ट मांगी है कि उस शख्स की मौत किस वजह से हुई. इसके साथ ही हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लोगों से अपील की है कि वो मास्क का इस्तेमाल करें और लापरवाही ना बरते. उन्होंने कहा कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. कोई भी पैनिक ना करें.
कोरोना जैसे हैं H3N2 के लक्षण: बता दें कि H3N2 के लक्षण कोरोना के जैसे ही हैं. इस वायरस से प्रभावित लोगों को ठीक होने में काफी वक्त लगता है. डॉक्टर्स के मुताबिक साधारण फ्लू जहां दो से तीन दिन में ठीक हो जाता है, वहीं एच3एन2 के मरीजों को ठीक होने में ज्यादा वक्त लगता है. बताया जा रहा है कि ये वायरस श्वास नली पर हमला करता है. जिससे सांस लेना मुश्किल हो जाता है. इसके अवाला मरीज खांसी से परेशान रहते हैं. डॉक्टर्स इसके पीछे का कारण मौसम में आए बदलाव को मान रहे हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक सर्दी से अचानक गर्मी प्रचंड हो गई है. जिसकी वजह से ये वायरस तेजी से फैल रहा है. खांसने और छींकने से ये वायरस एक से दूसरे में ट्रांसफर हो जाता है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटों में मिले 7 नए मरीज, 16 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या
इन बातों का रखें ध्यान: डॉक्टर्स ने लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी है. डॉक्टर ने कहा कि किसी भी बीमार इंसान के पास जाने से परहेज करें. अगर वहां जाना भी पड़े तो मास्क लगाकर जाएं. इसके अलावा बेवजह चीजों को छूने से बचें. डॉक्टर्स ने कहा कि अगर आपको खांसी, जुकाम की शिकायत होती है तो उसे हल्के में ना लें. ना ही घर पर खुद का ट्रीटमेंट करें. तुरंत पास के डॉक्टर से सलाह लें. ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके. इसके अलावा डॉक्टर्स ने अपील की है कि किसी को भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है.