ग्वालियर। एमपी पुलिस में बतौर ट्रैफिक सूबेदार पदस्थ सोनम पाराशर ने एक बार फिर 'वर्दी के साथ हमदर्दी' जैसे पुलिस के सही नारे को चरितार्थ किया है. उन्होंने सड़क किनारे घायल पड़े एक व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर मानवता का परिचय दिया है. ट्रैफिक सूबेदार सोनम पाराशर ने कुछ महीने पहले एक राहगीर को हार्ट अटैक आने पर सीपीआर देकर उसकी जान बचाई थी और एक बार फिर सोनम पाराशर ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान बचाई है. सूबेदार का कहना है कि पुलिस का यही काम है कि वह मुसीबत में घिरे किसी व्यक्ति को समय पर मदद पहुंचाए.
लोगों का मजमा देख सूबेदार ने रोकी गाड़ी: गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के सनसिटी मोड़ पर मोटरसाइकिल और साइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. पत्थर पर सिर लगने के कारण इस व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट आई थी और वह सड़क किनारे लहूलुहान हालत में बेसुध पड़ा था. कुछ लोग उसके आसपास खड़े थे. इस बीच ट्रैफिक पुलिस में सूबेदार सोनम पाराशर की गाड़ी वहां से निकली. उन्होंने सड़क पर लोगों का मजमा लगा देखा तो अपनी गाड़ी रुकवाई. जानकारी लेने पर पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है और गंभीर हालत में वहां है. उन्होंने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम और एंबुलेंस को फोन किए लेकिन काफी देर तक जब रिलीफ व्हेन वहां नहीं आई तब उन्होंने अपनी गाड़ी से ही घायल को बिरला अस्पताल में भर्ती कराया. घटनाक्रम मंगलवार रात की है.
ट्रक ड्राइवर ने ट्रैफिक इंचार्ज को ही रोका, बनाने लगा वीडियो, देखकर आपकी भी नहीं रुकेगी गुदगुदी
सीपीआर देकर बचाई थी जान: बुधवार को सूबेदार सोनम पाराशर इस घायल व्यक्ति ओम प्रकाश का हाल-चाल जानने बिरला अस्पताल पहुंची और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. सिर में गहरी चोट लगने के कारण फिलहाल घायल व्यक्ति ओमप्रकाश को अभी तक होश नहीं आया है लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके पर इलाज मुहैया करवाया जिससे परिवार के लोगों ने महिला सूबेदार के प्रति आभार ज्ञापित किया है. महिला ट्रैफिक सूबेदार सोनम पाराशर ने करीब 6 महीने पहले गोला का मंदिर इलाके में ही अचानक बेहोश हुए व्यक्ति को सीपीआर देकर उनकी जान बचाई थी और उन्हें लोगों की मदद से घर पहुंचाया था. महिला ट्रैफिक सूबेदार का कहना है कि पुलिस का यही काम है कि वह मुसीबत में घिरे किसी व्यक्ति को समय पर मदद पहुंचाए. इसीलिए उन्होंने अपने कर्तव्य को समझते हुए घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया है.