ETV Bharat / bharat

Gwalior Crime News: मना करने के बाद भी शिक्षकों ने की 8वीं के छात्र की पिटाई, इलाज के दौरान मौत, अब हंगामा शुरू... - स्कूल के स्टाफ पर हत्या का आरोप

Gwalior Crime News: ग्वालियर में एक स्कूल के शिक्षकों को परिवार ने मना भी किया था कि बच्चे पर हाथ ना उठाए, लेकिन फिर भी छात्र की पिटाई की गई, जिससे वह बीमार हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अब गुस्साए परिजनों द्वारा हंगामा किया जा रहा है.

Gwalior Crime News
शिक्षकों ने की 8वीं के छात्र की पिटाई से मौत
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 2:04 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 2:23 PM IST

शिक्षकों की पिटाई से 8वीं के छात्र की मौत के आरोप

ग्वालियर। आठवीं में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत के बाद स्कूल के बाहर जमकर हंगामा हुआ, बच्चे के परिजनों का आरोप है कि स्कूल के 2 शिक्षकों द्वारा छात्र के साथ की गई मारपीट के चलते उसकी मौत हुई है. छात्र की मौत के लिए स्कूल के स्टाफ को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, मौके पर हंगामा बढ़ता देख पुलिस पहुंची. इसके बाद पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का भरोसा परिजनों को दिया है.

मना करने के बाद भी उठाया हाथ: घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शब्द प्रताप आश्रम के पास स्थित एक स्कूल की है, जहां कृष्णा चौहान नाम का छात्र कक्षा आठवीं में पढ़ता था. बच्चे के पिता कोक सिंह चौहान ने बताया कि "8 महीने पहले भी प्रिंसिपल आकाश श्रीवास्तव, शिक्षक सोनू श्रीवास्तव और शिक्षक अकबर खान ने बच्चे को डंडा मारा था, जिससे वह सदमे में 4 महीने तक रहा था. इसके बाद परिजनों ने स्कूल के स्टाफ को स्पष्ट रूप से कहा था कि उनके बेटे को हाथ लगाने की जरूरत नहीं है, अगर बच्चे से कोई शिकायत है तो वह परिवार के लोगों को बताएं.

कोक सिंह चौहान ने आगे बताया कि "बावजूद इसके 12 जुलाई को दोपहर के वक्त अकबर खान (शिक्षक) ने बच्चे को मुर्गा बनाया और सोनू श्रीवास्तव(शिक्षक) ने उसके हाथ में तेजी से डंडा मारा, जिसके कारण वह दर्द से छटपटा उठा. स्कूल से घर आते वक्त उसे उल्टी हुई और वह रास्ते में वह गिर गया. क्योंकि बच्चा स्कूल के पास में ही गिर गया था, जिसे देख स्कूल का स्टाफ मौके पर पहुंचा और परिजनों को उसके इलाज के लिए 14 हजार रुपए दिए और कहा कि हम निजी अस्पताल में बच्चे का इलाज कराएं. जब हालत में सुधार नहीं हुआ, तब परिवार के लोगों ने उसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया. आज रविवार सुबह हमारे बच्चे की मौत हो गई."

Also Read:

स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की हो जांच: परिवार के लोगों का कहना है कि "स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकलवाए जाएं और क्लास में पढ़ने वाले अन्य बच्चों के भी बयान लिए जाएं, जिससे स्थिति साफ हो सके और स्कूल के भीतर बच्चों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की सच्चाई पता लग सके."

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई: बच्चे की मौत के बाद परिवार के लोग बच्चे का शव लेकर स्कूल पहुंचे और स्कूल के स्टाफ पर हत्या का आरोप लगाने लगे. मामला बढ़ता देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया और बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही. फिलहाल स्कूल स्टाफ ने मामले में अपना बयान नहीं दिया है, वहीं बहोडापुर पुलिस ने कृष्णा की मौत पर मर्ग कायम कर लिया है.

शिक्षकों की पिटाई से 8वीं के छात्र की मौत के आरोप

ग्वालियर। आठवीं में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत के बाद स्कूल के बाहर जमकर हंगामा हुआ, बच्चे के परिजनों का आरोप है कि स्कूल के 2 शिक्षकों द्वारा छात्र के साथ की गई मारपीट के चलते उसकी मौत हुई है. छात्र की मौत के लिए स्कूल के स्टाफ को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, मौके पर हंगामा बढ़ता देख पुलिस पहुंची. इसके बाद पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का भरोसा परिजनों को दिया है.

मना करने के बाद भी उठाया हाथ: घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शब्द प्रताप आश्रम के पास स्थित एक स्कूल की है, जहां कृष्णा चौहान नाम का छात्र कक्षा आठवीं में पढ़ता था. बच्चे के पिता कोक सिंह चौहान ने बताया कि "8 महीने पहले भी प्रिंसिपल आकाश श्रीवास्तव, शिक्षक सोनू श्रीवास्तव और शिक्षक अकबर खान ने बच्चे को डंडा मारा था, जिससे वह सदमे में 4 महीने तक रहा था. इसके बाद परिजनों ने स्कूल के स्टाफ को स्पष्ट रूप से कहा था कि उनके बेटे को हाथ लगाने की जरूरत नहीं है, अगर बच्चे से कोई शिकायत है तो वह परिवार के लोगों को बताएं.

कोक सिंह चौहान ने आगे बताया कि "बावजूद इसके 12 जुलाई को दोपहर के वक्त अकबर खान (शिक्षक) ने बच्चे को मुर्गा बनाया और सोनू श्रीवास्तव(शिक्षक) ने उसके हाथ में तेजी से डंडा मारा, जिसके कारण वह दर्द से छटपटा उठा. स्कूल से घर आते वक्त उसे उल्टी हुई और वह रास्ते में वह गिर गया. क्योंकि बच्चा स्कूल के पास में ही गिर गया था, जिसे देख स्कूल का स्टाफ मौके पर पहुंचा और परिजनों को उसके इलाज के लिए 14 हजार रुपए दिए और कहा कि हम निजी अस्पताल में बच्चे का इलाज कराएं. जब हालत में सुधार नहीं हुआ, तब परिवार के लोगों ने उसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया. आज रविवार सुबह हमारे बच्चे की मौत हो गई."

Also Read:

स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की हो जांच: परिवार के लोगों का कहना है कि "स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकलवाए जाएं और क्लास में पढ़ने वाले अन्य बच्चों के भी बयान लिए जाएं, जिससे स्थिति साफ हो सके और स्कूल के भीतर बच्चों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की सच्चाई पता लग सके."

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई: बच्चे की मौत के बाद परिवार के लोग बच्चे का शव लेकर स्कूल पहुंचे और स्कूल के स्टाफ पर हत्या का आरोप लगाने लगे. मामला बढ़ता देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया और बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही. फिलहाल स्कूल स्टाफ ने मामले में अपना बयान नहीं दिया है, वहीं बहोडापुर पुलिस ने कृष्णा की मौत पर मर्ग कायम कर लिया है.

Last Updated : Jul 16, 2023, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.