श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): कश्मीर में तेज हवाओं ने कहर बरपाया है, जिसमें चार लोगों के मारे जाने की सूचना है. प्रशासन ने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक महिला की मौत टीन के चादर गिरने की वजह से हो गई.
अधिकारी ने कहा कि बडगाम में तीन गैर-स्थानीय ईंट भट्ठा श्रमिकों की भी बादल फटने से मौत हो गई है. तीन गैर-स्थानीय लोगों की पहचान सलीम मंसूरी की पत्नी, उसके दो बेटे कैसर मंसूरी (20) और मोहम्मद रईस (20) के तौर पर हुई है. वे मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चंदपोरा इलाके में एक ईंट भट्ठे में बादल फटने से मारे गए. अधिकारी ने कहा कि तीनों उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के के निवासी थे.
उन्होंने आगे कहा कि 25 वर्षीय महिला भी घायल हुई हैं जिसका ईलाज SKIMS सौरा में चल रहा है. इस बीच बारिश के साथ इन हवाओं ने उत्तरी कश्मीर के कुछ हिस्सों में भी कहर बरपाया है. कई आवासीय और व्यावसायिक संरचनाओं की छतें उड़ गईं, जबकि पेड़ उखड़ गए. अधिकारी ने कहा कि हमें रिपोर्ट मिली है कि सोपोर और बांदीपोरा सहित उत्तरी कश्मीर के कई इलाकों में तेज हवाओं के कारण घर और बिजली की ट्रांसमिशन लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं. जबकि पेड़ उखड़ गए.
यह भी पढ़ें- मोहाली इंटेलिजेंस ऑफिस ब्लास्ट : पुलिस का आतंकी हमले से इनकार, NIA कर सकती है जांच
अधिकारी ने दावा किया कि स्थानीय स्तर पर नुकसान का आकलन किया जा रहा है. उप निदेशक मौसम विभाग (MeT) मुख्तार अहमद ने भविष्यवाणी की है कि अगले 48 घंटों में जम्मू संभाग और कश्मीर के हिस्सों खासकर उत्तरी जिलों में अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना है.