ETV Bharat / bharat

Gurugram Pitbull Attack पिटबुल कुत्ते ने किया महिला पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - पिटबुल कुत्ता ताजा समाचार

वीरवार को हरियाणा के गुरुग्राम में पिटबुल कुत्ते का आतंक देखने को मिला. यहां पिटबुल ने महिला पर जानलेवा हमला (gurugram pitbull attack on woman) कर दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में जारी है.

gurugram pitbull dog attack
gurugram pitbull dog attack
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 10:42 PM IST

गुरुग्राम: वीरवार को गुरुगाम में पिटबुल का कहर (gurugram pitbull attack) देखने को मिला. खबर मिली है कि पिटबुल कुत्ते ने महिला पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. लहूलुहान अवस्था में महिला को नागरिक अस्पताल गुरुग्राम (gurugram civil hospital) में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. महिला के सिर पर गंभीर चोट है. अभी महिला की हेल्थ को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.

मिली जानकारी के अनुसार सुबह 7.30 बजे के करीब सिविल लाइन गुरुग्राम में कृष्णा मेंशन बिल्डिंग के पास पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने महिला पर जानलेवा हमला (gurugram pitbull attack on woman) कर दिया. इस हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई. इस पालतू कुत्ते को मकान नंबर 301/18, सिविल लाइन्स रोड के मालिक ने खुला छोड़ा हुआ था. सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को तुरंत नागिरक अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया. पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ धारा 289, 338 IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

लखनऊ में भी हुआ था पिटबुल अटैक: 12 जुलाई को कैसरबाग स्थित बंगाली मोहाल में पिटबुल डॉग ब्राउनी ने अपनी ही मालकिन सुशीला त्रिपाठी पर हमला किया था. इससे उनकी मौत हो गई थी. कुत्ते ने उन्हें बुरी तरह से नोच-नोच कर मार डाला था. उस वक्त महिला घर में अकेली थी और उनका बेटा जिम ट्रेनर अमित त्रिपाठी जिम में था. इसके बाद नगर निगम प्रशासन की तरफ से पिटबुल डॉगी ब्राउनी को अपनी कस्टडी में ले लिया था.

गुरुग्राम: वीरवार को गुरुगाम में पिटबुल का कहर (gurugram pitbull attack) देखने को मिला. खबर मिली है कि पिटबुल कुत्ते ने महिला पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. लहूलुहान अवस्था में महिला को नागरिक अस्पताल गुरुग्राम (gurugram civil hospital) में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. महिला के सिर पर गंभीर चोट है. अभी महिला की हेल्थ को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.

मिली जानकारी के अनुसार सुबह 7.30 बजे के करीब सिविल लाइन गुरुग्राम में कृष्णा मेंशन बिल्डिंग के पास पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने महिला पर जानलेवा हमला (gurugram pitbull attack on woman) कर दिया. इस हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई. इस पालतू कुत्ते को मकान नंबर 301/18, सिविल लाइन्स रोड के मालिक ने खुला छोड़ा हुआ था. सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को तुरंत नागिरक अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया. पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ धारा 289, 338 IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

लखनऊ में भी हुआ था पिटबुल अटैक: 12 जुलाई को कैसरबाग स्थित बंगाली मोहाल में पिटबुल डॉग ब्राउनी ने अपनी ही मालकिन सुशीला त्रिपाठी पर हमला किया था. इससे उनकी मौत हो गई थी. कुत्ते ने उन्हें बुरी तरह से नोच-नोच कर मार डाला था. उस वक्त महिला घर में अकेली थी और उनका बेटा जिम ट्रेनर अमित त्रिपाठी जिम में था. इसके बाद नगर निगम प्रशासन की तरफ से पिटबुल डॉगी ब्राउनी को अपनी कस्टडी में ले लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.