गुरुग्राम : स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए देशभर में सिक्योरिटी एजेंसियां सतर्क हो गई है. 15 अगस्त या उसके आसपास कोई आतंकी घटना न हो उसके लिए दिल्ली से सटे शहरों की पुलिस भी हाई अलर्ट पर है. इसी कड़ी में गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग की टीम ने 4 अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने झाड़सा गांव में रविवार को ये कार्रवाई की है. गिरफ्तार किए गए अफगानी नागरिकों के पासपोर्ट की वैधता खत्म हो गई थी बावजूद इसके वो यहां किराए के मकान में रह रहे थे.
पढ़ें : झारखंड : गुमला में AK-56 के साथ एक नक्सली गिरफ्तार, तीन फरार
मिली जानकारी के अनुसार चारों अफगानी नागरिक पुनित ठाकरान नाम के एक शख्स के घर पर किराए पर रह रहे थे. बताया जा रहा है कि इन लोगों के पासपोर्ट और वीजा की वैधता पिछले दो या तीन साल पहले ही खत्म हो चुकी थी. बावजूद इसके ये लोग अपने देश वापस जाने के लिए तैयार नहीं थे. ये चारों आरोपी अफगानिस्तान के काबुल के रहने वाले बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस इनसे आगे की पूछताछ कर रही है.