नई दिल्ली : सेंट्रल दिल्ली के मशहूर बंगला साहिब गुरुद्वारे को लोगों के लिए बंद करने के आदेश जारी हुए हैं. SDM चाणक्यपुरी ने कोरोनावायरस का हवाला देते हुए ये लिखित आदेश जारी किया है. SDM के इस आदेश के बाद बवाल मच गया है. जागो पार्टी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने इसे तुगलकी फरमान बताया है.
दरअसल, एसडीएम चाणक्यपुरी गीता ग्रोवर के आदेश के मुताबिक गुरुद्वारा बंगला साहिब में दर्शन और प्रार्थना के लिए लोग आ जा रहे हैं, जो कि कोरोना महामारी संबंधित गाइडलाइंस का उल्लंघन है. इसमें बताया गया है कि कैसे दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने अपनी हाल की मीटिंग में दिल्ली में प्रतिबंधित गतिविधियों की समय सीमा बढ़ाकर 15 सितंबर से 30 सितंबर कर दी है. इन्हीं गाइडलाइंस में कहा गया है कि कोई भी धार्मिक जगह खुल तो सकती है लेकिन उसमें लोगों का प्रवेश वर्जित होगा.
एसडीएम द्वारा आदेश दिया गया है कि गुरुद्वारा बंगला साहिब को लोगों के लिए तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाए. हालांकि इसी आदेश पर अब सिख नेता भड़क गए हैं. जागो पार्टी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने इस पर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है पहले आरके पुरम एसडीएम ने भी ऐसे ही आदेश जारी किए थे. उन्होंने कहा कि ऐसे तुगलकी फरमान जारी नहीं किए जाने चाहिए क्योंकि अगर बंगला साहिब के लिए ऐसे आदेश दिए जा रहे हैं तो फिर बिरला मंदिर चर्च और अन्य धार्मिक जगहों को भी बंद किया जाना चाहिए. ऐसे आदेश लोगों को तकलीफ देते हैं.