जयपुर : कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की गुरुवार को दोपहर बाद अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के मेडिकल आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि किरोड़ी सिंह बैंसला को सांस लेने में थोड़ी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. बैंसला में पोस्ट कोविड से जुड़ी समस्या भी देखने को मिल रही है.
बता दें कि प्रदेश में हुए गुर्जर आंदोलन के दौरान गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती किया गया था. ऐसे में बैंसला कोविड-19 संक्रमण से तो मुक्त हो गए, लेकिन बीते कुछ समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी.
इस बीच गुरुवार को उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई और उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मेडिकल आईसीयू में उनका इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें. मारपीट में घायल युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम, पुलिस ने खदेड़ा तो किया पथराव
वहीं, अस्पताल में चिकित्सकों की एक टीम भी तैनात की गई है, जो लगातार किरोड़ी सिंह बैंसला के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं और चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.