ETV Bharat / bharat

श्रीनगर में फारूक अब्दुल्ला के आवास पर हुई गुपकार अलायंस की बैठक

जम्मू-कश्मीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक के बाद गुपकार अलायंस (People's Alliance for Gupkar Declaration) के नेताओं ने रविवार को श्रीनगर में पहली बैठक की. यह बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के आवास पर हुई. जिसमें नेताओं ने मोदी की सर्वदलीय बैठक और जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा की.

गुपकार अलायंस
गुपकार अलायंस
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 12:46 AM IST

Updated : Jul 5, 2021, 6:27 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) की बैठक हुई. नई दिल्ली में 24 जून को जम्मू-कश्मीर पर हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक के बाद गुपकार की यह पहली बैठक है. यह बैठक श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के आवास पर हुई.

पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा फिर से बहाल करने का लक्ष्य रखने वाले गुपकार गठबंधन के नेताओं की यह बैठक परिसीमन समिति की केन्द्र शासित प्रदेश के दौरे से पहले हुई है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त कर दिए थे, जिसके साथ ही जम्मू-कश्मीर राज्य को मिला विशेष दर्जा भी समाप्त हो गया था. साथ ही केंद्र ने पूर्ववर्ती राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था.

गुपकार गठबंधन के एक नेता ने बताया कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, पीएजीडी के मुख्य प्रवक्ता एमवाई तारीगामी और नेकां नेता उमर अब्दुल्ला सहित गठबंधन दलों के सभी नेता बैठक में मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- फारूक ने कहा-जम्मू कश्मीर में 'अविश्वास का स्तर', उमर ने राज्य का दर्जा बहाल करने को कहा

नेता ने बताया, यह बैठक पहले 29 जून को होनी थी, लेकिन गठबंधन की उपाध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के कुछ पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण इसे टालना पड़ा, इसलिए यह रविवार को हुई. उन्होंने बताया कि नेताओं ने मोदी की सर्वदलीय बैठक और जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा की.

सूत्रों ने कहा कि रविवार की बैठक में गुपकार गठबंधन के नेताओं ने 5 अगस्त, 2019 से पहले की जम्मू-कश्मीर की स्थिति बहाल करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) की बैठक हुई. नई दिल्ली में 24 जून को जम्मू-कश्मीर पर हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक के बाद गुपकार की यह पहली बैठक है. यह बैठक श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के आवास पर हुई.

पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा फिर से बहाल करने का लक्ष्य रखने वाले गुपकार गठबंधन के नेताओं की यह बैठक परिसीमन समिति की केन्द्र शासित प्रदेश के दौरे से पहले हुई है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त कर दिए थे, जिसके साथ ही जम्मू-कश्मीर राज्य को मिला विशेष दर्जा भी समाप्त हो गया था. साथ ही केंद्र ने पूर्ववर्ती राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था.

गुपकार गठबंधन के एक नेता ने बताया कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, पीएजीडी के मुख्य प्रवक्ता एमवाई तारीगामी और नेकां नेता उमर अब्दुल्ला सहित गठबंधन दलों के सभी नेता बैठक में मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- फारूक ने कहा-जम्मू कश्मीर में 'अविश्वास का स्तर', उमर ने राज्य का दर्जा बहाल करने को कहा

नेता ने बताया, यह बैठक पहले 29 जून को होनी थी, लेकिन गठबंधन की उपाध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के कुछ पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के कारण इसे टालना पड़ा, इसलिए यह रविवार को हुई. उन्होंने बताया कि नेताओं ने मोदी की सर्वदलीय बैठक और जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा की.

सूत्रों ने कहा कि रविवार की बैठक में गुपकार गठबंधन के नेताओं ने 5 अगस्त, 2019 से पहले की जम्मू-कश्मीर की स्थिति बहाल करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

Last Updated : Jul 5, 2021, 6:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.