श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के मिशीपोरा इलाके में मुठभेड़ होने की खबर है. जानकारी के अनुसार, मिशीपोरा इलाके में सुरक्षा बल गश्ती और तलाशी अभियान चला रहे थे, इस दौरान इलाके में गोलियों की आवाज सुनी गई. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. किसी को भी क्षेत्र में प्रवेश करने या जाने की अनुमति नहीं है.
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि मिशीपोरा इलाके में मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षा बल मौके पर ड्यूटी को अंजाम दे रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने मिशीपोरा इलाके में दो-तीन आतंकियों को घेर लिया है. दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.