श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के सोपोर जिले के वारपोरा इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई,जिसमें एक आतंकी की मौत हो गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और उसका शव मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया है. उसकी पहचान लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े शोपियां निवासी एतमाद अहमद डार के रूप में हुई है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह 26/03/2021 से सक्रिय था और कई आतंकी अपराध मामलों में शामिल था.
पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से 01 एके-56 राइफल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया. पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इससे पहले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने वारपोरा में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर पहुंची, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेंड़ शरू हो गई.
पढ़ें - एनआईए ने आईएसआईएस से संबंध के संदेह में एक को गिरफ्तार किया
उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादियों और बलों के बीच थोड़ी देर फायरिंग हुई.