श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण गोलीबारी हुई. इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. सुरक्षा बलों ने दो एके 47 राइफल, 7 मैगजीन, 4 ग्रेनेड और दवा के पैकेट बरामद किए हैं.
इस संबंध में जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया है कि सांबा जिले में सुरक्षा बलों ने प्लास्टिक टेप में लिपटी एक बोरी बरामद की है. इसके अंदर एक पैकेट में 2 पिस्तौल, 5 मैगजीन, 122 राउंड और 1 साइलेंसर मिला है. बता दें कि थानामंडी इलाके की पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. जैसे ही बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ने लगी, वहां छिपे बैठे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
पढ़ें : जम्मू और कश्मीर: राहुल गांधी 9 अगस्त को श्रीनगर जाएंगे
आईजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि क्षेत्र में 3 से 4 आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था. शुरुआती मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. इससे पहले आईजीपी जम्मू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा था कि आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है.