श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर की एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को गुजरात के कथित बहुरूपिये किरणभाई पटेल को जमानत दे दी, जिसे खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में एक शीर्ष अधिकारी के रूप में पेश करने के लिए इस साल मार्च में गिरफ्तार किया गया था. पटेल के एक वकील अनिल रैना ने बताया कि श्रीनगर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने यहां केंद्रीय जेल में बंद पटेल को जमानत दे दी.
उन्होंने कहा कि अदालत ने पटेल को एक लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानतों पर राहत प्रदान की. रैना के अलावा मोहम्मद अब्दुल्ला पंडित और कैफ आलम ने अदालत में पटेल का प्रतिनिधित्व किया. खुद को पीएमओ में एक शीर्ष अधिकारी के रूप में पेश करने वाला पटेल मार्च में जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में आया था. गिरफ्तारी से पहले सुरक्षा घेरे में घूमते हुए उसके वीडियो सामने आए थे.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के एक पांच सितारा होटल से पटेल को गिरफ्तार किया था. घाटी में अपने ठहराव के दौरान उसे सुरक्षा प्रदान की गई थी और उसकी काफी मेहमान नवाजी भी हुई थी. इसी साल मई में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुजरात के ठग किरणभाई पटेल के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी.
पटेल अपनी जम्मू-कश्मीर यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय से अधिकारियों को आम तौर पर मिलने वाली सुविधाएं हासिल करने में कामयाब रहा था, जिसमें एक बुलेटप्रूफ कार, सुरक्षाकर्मी और एक पांच सितारा होटल में आधिकारिक आवास शामिल था.
(अतिरिक्त इनपुट- एजेंसी)