अहमदाबाद : गुजरात में दो साल बाद एक बार फिर नवरात्रि की धूम है. इस दौरान लाखों लोग उत्साह से गरबा खेल रहे हैं. ऐसे में बीती रात विहिप और बजरंग दल (VHP and Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने एसपी रिंग रोड पर गरबा खेलने आए युवकों की औचक चेकिंग की गई. चेकिंग में दो युवकों के मुस्लिम पाए जाने पर ना केवल उनकी पिटाई की गई बल्कि उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए.
इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की गुजरात इकाई के प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि विहिप से जुड़े संगठन बजरंग दल के स्वयंसेवी ऐसे स्थानों के बाहर खड़े होकर लोगों को लव जिहाद के खतरों से अवगत करा रहे हैं. राजपूत ने दावा किया, 'लव जिहाद के बारे में जागरुकता पैदा करने के वास्ते हमारे कार्यकर्ता गरबा स्थलों के बाहर खड़े हैं. वे प्रतिभागियों का माथे पर सिंदूर लगाकर स्वागत करते हैं और मुस्लिम समुदाय के लोगों को इन नृत्य स्थलों में प्रवेश करने से रोकते हैं. उन्होंने कहा कि हमने आयोजकों को पहले ही बता दिया था कि मुस्लिम युवकों को गरबा में प्रवेश नहीं दिया जाता है, साथ ही हमने अपनी चेकिंग में उनसे आई कार्ड मांगा. इस दौरान उन्होंने हमारे साथ बदसलूकी की. उन्होंने कहा कि इससे पहले कि हम उन्हें पुलिस के हवाले कर पाते, वे भाग गए.
राजपूत ने कहा कि हम चेकिंग जारी रखेंगे ताकि कोई भी विधर्मी युवक गरबा में प्रवेश न करे. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा गरबा के दौरान आगे की जांच की जाएगी. पुलिस को भी ध्यान रखना चाहिए ताकि लव जिहाद जैसे मामले न हों.
इस बीच, पश्चिम भारत के होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (एचआरएडब्ल्यूआई) को एक संदेश में, संगठन ने कहा कि इन केंद्रों के प्रबंधन को हिंदू महिलाओं के साथ मुस्लिम पुरुषों के प्रवेश की अनुमति नहीं देनी चाहिए या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए. राजपूत ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा, 'एसोसिएशन (एचआरएडब्ल्यूआई) के सदस्यों को ऐसे लोगों (मुस्लिम-हिंदू जोड़े) को होटल के कमरे उपलब्ध नहीं कराने चाहिए, ऐसा न करने पर उन्हें परिणाम भुगतने होंगे.'
ये भी पढ़ें - विश्व हिंदू परिषद की मांग, गरबा महोत्सव में केवल हिंदुओं के प्रवेश की अनुमति दी जाए