जूनागढ़: जूनागढ़ के दातार रोड पर कडियावाड सब्जी मंडी इलाके में 40 साल पुरानी जर्जर इमारत ढह गई, जिससे इमारत के मलबे में दबने से चार लोगों की मौत हो गई. इमारत से मलबा हटाते वक्त एक जिंदा बिल्ली निकली जिसे कुदरत का करिश्मा माना जा रहा है.
जूनागढ़ में सोमवार दोपहर एक दुखद घटना घटी. दातार रोड पर कडियावाल सब्जी मंडी के पीछे 40 साल पुरानी एक इमारत के अचानक ढह जाने से चार लोगों की दबकर मौत हो गई.इमारत के मलबे के नीचे दबकर मरने वालों में एक ही परिवार के तीन सदस्य- पिता और दो बेटे शामिल हैं. हादसे में मरने वालों में सड़क पर चाय की लॉरी पर काम करने वाला एक मजदूर भी शामिल है.
-
#WATCH | Gujarat | A two-storeyed building collapsed in Junagadh. Several feared trapped. Further details awaited. pic.twitter.com/nxVeU0njSn
— ANI (@ANI) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Gujarat | A two-storeyed building collapsed in Junagadh. Several feared trapped. Further details awaited. pic.twitter.com/nxVeU0njSn
— ANI (@ANI) July 24, 2023#WATCH | Gujarat | A two-storeyed building collapsed in Junagadh. Several feared trapped. Further details awaited. pic.twitter.com/nxVeU0njSn
— ANI (@ANI) July 24, 2023
पता चला है कि मृतक परिवार जूनागढ़ के खाड़िया इलाके का रहने वाला है. जिसमें संजय डाभी (पिता), तरूण डाभी (पुत्र) और रवि डाभी (पुत्र) एक ही परिवार के थे. चाय की लॉरी पर काम करने वाले शख्स का नाम जीतू है. इमारत से मलबा हटाते वक्त एनडीआरएफ के जवानों को एक बिल्ली जिंदा मिली. पुलिस और फायर विभाग के कर्मियों और एनडीआरएफ समेत पूरे जूनागढ़ जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में छह घंटे तक चले ऑपरेशन में आखिरकार चार लोगों के शव बरामद कर लिए गए.
किराए पर रहने वाले परिवार का चमत्कारी बचाव : जो इमारत आज ढह गई, इस घर में कमलेश, उनकी पत्नी, बेटी और बेटा, चार लोगों का परिवार रहता था. हादसे के वक्त पूरा परिवार घर के बाहर था. जो इमारत ढह गई है उसके नीचे एक कोल्ड ड्रिंक की दुकान भी चल रही थी. कुदरत का एक और करिश्मा सामने आया है, ये शख्स फोन पर बात करने के लिए दुकान से बाहर निकला और अचानक इमारत ढह गई. जिससे वह भी चमत्कारिक ढंग से बच गया.
हादसे के बाद जूनागढ़ विधायक संजय कोरडिया ने निगम पर भड़के. जूनागढ़ शहर और जिले में बरसात के दौरान और खासकर पिछले काफी समय से जर्जर हो रहे मकानों को निगम नोटिस देकर संतुष्ट है. लेकिन ऐसे जर्जर मकानों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है. जिसके चलते आज चार मासूम हादसे का शिकार हो गए. जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं.
अहमदाबाद में भी गिरी इमारत : जूनागढ़ के अलावा अहमदाबाद में भी एक इमारत ढह गई है. अहमदाबाद के कोट इलाके में टंकशाला रोड पर तीन मंजिला हेरिटेज बिल्डिंग ढह गई है. जब यह हादसा हुआ, तब बिल्डिंग में एक परिवार के नौ लोग मौजूद थे. हालांकि, उस वक्त परिवार के सारे सदस्यों को बचा लिया गया है.
पढ़ें : Weather Updates: आईएमडी ने इन राज्यों के लिए 27 जुलाई तक भारी बारिश की दी चेतावनी