नई दिल्ली: स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के मेहसाणा जिले के एक गांव मोढेरा को भारत का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित करेंगे. मोढेरा अपने सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध है.
गुजरात सरकार के अनुसार, गाँव के घरों में 1000 से अधिक सौर पैनल लगाए गए हैं, जिससे ग्रामीणों के लिए चौबीसों घंटे बिजली पैदा होती है. गौरतलब है कि उन्हें जीरो कॉस्ट पर सोलर बिजली मुहैया कराई जाएगी. एक बयान के मुताबिक, पीएम मोदी मोढेरा को 24x7 सौर ऊर्जा से चलने वाला भारत का पहला गांव घोषित करेंगे. अपनी तरह की यह पहली परियोजना मोढेरा शहर के सौरकरण के मोदी के दृष्टिकोण को साकार करती है, जहां सूर्य मंदिर स्थित है.
इस परियोजना के तहत जमीन पर एक सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है और आवासीय व सरकारी इमारतों की छतों पर 1,300 से अधिक सौर पैनल लगाए गए हैं, जो एक बैटरी ऊर्जा संरक्षण प्रणाली (बीईएसएस) के जरिये आपस में जुड़े हुए हैं. बयान में कहा गया है कि यह परियोजना दर्शाएगी कि कैसे भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता जमीनी स्तर पर लोगों को सशक्त बना सकती है.
बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री अपने गुजरात और मध्य प्रदेश दौरे के दौरान साबरमती-जगुदान रेल खंड की गेज परिवर्तन परियोजना, ओएनजीसी की नंदसन भूवैज्ञानिक तेल उत्पादन परियोजना और मोढेरा में सूर्य मंदिर की मानचित्रण परियोजना सहित कई अन्य परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
ये भी पढ़ें- सभी देशों को अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत : विदेश मंत्रालय
वह भरूच के जंबूसर में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखेंगे. बयान में वित्त वर्ष 2021-22 में कुल दवा आयात में बल्क ड्रग (स्वास्थ्य लाभ के लिए दवाओं में मिलाए जाने वाले यौगिक) की हिस्सेदारी 60 फीसदी से अधिक होने का जिक्र करते हुए कहा गया है कि यह परियोजना आयात में कमी लाने और दवा उत्पादन क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी नौ से 11 अक्टूबर तक गुजरात और मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे राज्य में 14,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वहीं, मध्य प्रदेश में वह 'महाकाल लोक' का उद्घाटन करेंगे.