द्वारका: गुजरात की देवभूमि द्वारका में बड़ा हादसा हुआ, जिसमें खंभालिया के पास नायरा रिफाइनरी में पाइपलाइन से अचानक ही गर्म पानी बहने लगा, जिसके चलेत यहां अफरा-तफरी मच गई. जानकारी सामने आई है कि इस हादसे में 10 कर्मचारी झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. जहां दो कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पाइपलाइन सफाई कार्य के दौरान हुआ हादसा: प्राप्त जानकारी के अनुसार, खंभालिया के पास नायरा रिफाइनरी के एआरसी प्लांट में डामर लाइन चोक होने के बाद कर्मचारी और मजदूर लाइन की मरम्मत कर रहे थे. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि अधिक तापमान पर जैसे ही लाइन खोली गई, तो अंदर से जलते हुए डामर और गर्म पानी का फव्वारा निकल पड़ा. इस वजह से यहां काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई.
इस हादसे में करीब 10 कर्मचारी झुलस गए. इसलिए उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. निजी अस्पताल के डॉ. धवल पटेल ने कहा कि एक निजी कंपनी के करीब 10 कर्मचारी झुलस गए हैं. इनमें से चार को उनके अस्पताल लाया गया है. सभी का इलाज चल रहा है. ये कर्मचारी नायरा रिफाइनरी में हुए हादसे के दौरान वैक्यूम अवशेष पाइपलाइन की सफाई कर रहे थे. जिसमें करीब दस कर्मचारी थे. पाइप लाइन से गर्म पानी बहने से लोग बुरी तरह झुलसे हैं.
10 कर्मचारी झुलसे: पाइपलाइन से पानी उड़ने से झुलसे कर्मचारियों का इलाज राजकोट और जामनगर के निजी अस्पतालों में चल रहा है. जानकारी के अनुसार इन 10 कर्मचारियों में से 2 कर्मचारी फिलहाल गंभीर बताए जा रहे हैं. कंपनी में यह घटना कैसे घटी, इसकी जांच की जा रही है.