ETV Bharat / bharat

गुजरात नगर निगम चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत; छह शहरों के निगमों में सत्ता कायम रखी - मतगणना जारी गुजरात में

गुजरात निकाय चुनाव
गुजरात निकाय चुनाव
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 8:12 AM IST

Updated : Feb 24, 2021, 8:55 AM IST

08:55 February 24

भाजपा ने गुजरात में छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की

अहमदाबाद : भाजपा ने गुजरात में छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की. मंगलवार को हुई मतगणना में 576 में से 483 सीटें जीतकर भाजपा ने इन नगर निकायों में अपनी सत्ता बरकरार रखी.

सत्तारूढ़ दल ने राज्य के सभी छह नगर निगमों- अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर में सत्ता बरकरार रखी. इन नगर निगमों के चुनाव के लिए मतदान 21 फरवरी को हुआ था.

विपक्षी दल कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा और वह केवल 55 सीटों पर जीत दर्ज कर पायी है. यहां तक कि कांग्रेस सूरत में अपना खाता खोलने में नाकाम रही.

वहीं, राज्य में नगर निकाय चुनावों में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी (आप) ने 27 सीटों पर जीत हासिल की और ये सभी सीटें उसने सूरत में जीती. आप सूरत नगर निगम में मुख्य विपक्ष के रूप में उभरी.

आप ने छहों नगर निगमों में कुल 470 उम्मीदवार उतारे थे.

भाजपा ने अहमदाबाद में 192 सीटों में से 159, राजकोट में 72 सीटों में से 68, जामनगर में 64 में से 50 सीटें, भावनगर में 52 सीटों में से 44, वडोदरा में 76 सीटों में से 69 और सूरत में 120 सीटों में से 93 सीटें जीतीं.

दूसरी ओर, कांग्रेस ने तीन नगर निगमों में केवल एक अंक में सीटें जीतीं और सूरत में तो उसे एक भी सीट नहीं मिली.

कांग्रेस ने अहमदाबाद में 25, राजकोट में चार, जामनगर में 11, भावनगर में आठ और वडोदरा में सात सीटें जीतीं.

पहली बार गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने वाली असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने अहमदाबाद के मुस्लिम बहुल जमालपुर और मकतामपुरा वार्ड में सात सीटें जीतीं.

जामनगर में बहुजन समाज पार्टी के तीन उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, जबकि एक निर्दलीय उम्मीदवार अहमदाबाद में जीता.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत को ‘अति विशेष’ करार दिया और कहा कि दो दशकों से अधिक समय से राज्य की सेवा करने वाली पार्टी के लिए ऐसी जीत हासिल करना उल्लेखनीय है.

मोदी ने कहा कि नगर निगमों के चुनाव परिणाम विकास एवं सुशासन की राजनीति में लोगों के अटूट विश्वास को प्रदर्शित करते हैं.

मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, धन्यवाद गुजरात. राज्यभर में नगर निगम के चुनाव परिणाम विकास एवं सुशासन की राजनीति में लोगों के अटूट विश्वास को प्रदर्शित करते हैं.

उन्होंने कहा, भाजपा के प्रति एक बार फिर विश्वास प्रदर्शित करने के लिये राज्य के लोगों का आभारी हूं. गुजरात की सेवा करना हमेशा सम्मान की बात रही.

उन्होंने गुजरात प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की जो लोगों तक पहुंचे और राज्य के लिये पार्टी की सोच के बारे उन्हें बताया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात सरकार की लोकोन्मुखी नीतियों ने सम्पूर्ण राज्य पर सकारात्मक प्रभाव डाला.

मोदी ने कहा, ‘‘पूरे गुजरात में आज की जीत अति विशेष है. दो दशकों से अधिक समय से राज्य की सेवा करने वाली पार्टी के लिये ऐसी जीत हासिल करना उल्लेखनीय है.’’

इस बीच, अहमदाबाद के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राज्य भाजपा प्रमुख सी आर पाटिल को भाजपा की जीत पर बधाई दी.

एक ट्वीट में शाह ने स्थानीय नगर निकायों में भाजपा के विकास और प्रगति पर एक बार और विश्वास करने के लिए गुजरात के लोगों को बधाई दी.

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने चुनाव परिणामों को लेकर मतदाताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.

14:22 February 23

मतगणना के शुरुआती परिणाम में बीजेपी आगे.

12:39 February 23

वोटों की गिनती जारी.
वोटों की गिनती जारी.

अहमदाबाद में 192 सीटों में से 100 सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 26 सीटों पर वहीं एआईएमआईएम 4 सीटों पर आगे चल रही है. 

12:26 February 23

6 नगरपालिका चुनाव के दोपहर 12 बजे तक के परिणाम

गुजरात : 328/576

BJP  253

CONG  44

AAP  20

NCP  0

OTH  7

11:04 February 23

कौन किससे आगे है

अहमदाबाद की 43 सीटों पर भाजपा, पांच पर कांग्रेस आगे चल रही है. चार सीटों पर अन्य आगे हैं.  

वहीं सूरत की 14 सीट पर भाजपा, पांच पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है. वहीं चार सीटों पर अन्य आगे हैं.  

राजकोट की 13 सीटों पर भाजपा, एक पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई  हुई है. वडोदरा की 11 सीटों पर भाजपा, दो पर कांग्रेस आगे चल रही है.  

वहीं जामनगर की 10 सीटों पर भाजपा, चार पर कांग्रेस आगे है.  

भावनगर की बात की जाए तो यहां 11 सीट पर भाजपा, तीन पर कांग्रेस आगे है. चार सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.

10:23 February 23

कौन कहा बढ़त बनाए हुए है और कौन पिछड़ रहा है

खबर के मुताबिक बीजेपी 102 सीटों पर आगे चल रही है.

आम आदमी पार्टी-10 सीटों पर आगे चल रही है.

एआईएमआईएम- अहमदाबाद में 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

10:14 February 23

शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे चल रही है

वीडियो

शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे चल रही है. 2276 उम्मीदवारों का भविष्य EVM में कैद है. गुजरात में 6 महानगरों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में 21 फरवरी को वोटिंग हुई थी.

08:04 February 23

गुजरात निकाय चुनाव 2021

अहमदाबाद : हैदराबाद, पंजाब, जम्मू-कश्मीर के बाद अब गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों पर सबकी नजरें हैं. गुजरात निकाय चुनाव के लिए मतगणना 9 बजे से शुरू हो गई है. अधिकारियों ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं.   

2276 उम्मीदवारों का भविष्य EVM में कैद है. गुजरात में 6 महानगरों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में 21 फरवरी को वोटिंग हुई थी.

इन चुनावों में मुख्य मुकाबला भाजपा और मुख्य विपक्षी कांग्रेस के बीच रहा. भाजपा का पिछले कई कार्यकाल से इन छह नगर निगमों पर शासन रहा है.

आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया है कि वह भाजपा और कांग्रेस के सामने एक प्रभावी विकल्प होगी, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पहली बार स्थानीय निकाय चुनाव लड़ रही है.

बता दें कोविड-19 महामारी के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को गुजरात में छह नगर निगमों के चुनाव के लिए 42.21 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.  

अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर और भावनगर के छह नगर निगमों के 144 वार्डों में मतदान हुआ था.

मतदान संपन्न होने के बाद राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, अहमदाबाद में सबसे कम 38.73 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक 49.86 फीसदी वोट जामनगर में पड़े. इसी तरह, राजकोट में 47.27 फीसदी, भावनगर में 43.66 फीसदी, सूरत में 43.52 फीसदी और वडोदरा में 43.47 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया.

08:55 February 24

भाजपा ने गुजरात में छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की

अहमदाबाद : भाजपा ने गुजरात में छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की. मंगलवार को हुई मतगणना में 576 में से 483 सीटें जीतकर भाजपा ने इन नगर निकायों में अपनी सत्ता बरकरार रखी.

सत्तारूढ़ दल ने राज्य के सभी छह नगर निगमों- अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर में सत्ता बरकरार रखी. इन नगर निगमों के चुनाव के लिए मतदान 21 फरवरी को हुआ था.

विपक्षी दल कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा और वह केवल 55 सीटों पर जीत दर्ज कर पायी है. यहां तक कि कांग्रेस सूरत में अपना खाता खोलने में नाकाम रही.

वहीं, राज्य में नगर निकाय चुनावों में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी (आप) ने 27 सीटों पर जीत हासिल की और ये सभी सीटें उसने सूरत में जीती. आप सूरत नगर निगम में मुख्य विपक्ष के रूप में उभरी.

आप ने छहों नगर निगमों में कुल 470 उम्मीदवार उतारे थे.

भाजपा ने अहमदाबाद में 192 सीटों में से 159, राजकोट में 72 सीटों में से 68, जामनगर में 64 में से 50 सीटें, भावनगर में 52 सीटों में से 44, वडोदरा में 76 सीटों में से 69 और सूरत में 120 सीटों में से 93 सीटें जीतीं.

दूसरी ओर, कांग्रेस ने तीन नगर निगमों में केवल एक अंक में सीटें जीतीं और सूरत में तो उसे एक भी सीट नहीं मिली.

कांग्रेस ने अहमदाबाद में 25, राजकोट में चार, जामनगर में 11, भावनगर में आठ और वडोदरा में सात सीटें जीतीं.

पहली बार गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने वाली असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने अहमदाबाद के मुस्लिम बहुल जमालपुर और मकतामपुरा वार्ड में सात सीटें जीतीं.

जामनगर में बहुजन समाज पार्टी के तीन उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, जबकि एक निर्दलीय उम्मीदवार अहमदाबाद में जीता.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत को ‘अति विशेष’ करार दिया और कहा कि दो दशकों से अधिक समय से राज्य की सेवा करने वाली पार्टी के लिए ऐसी जीत हासिल करना उल्लेखनीय है.

मोदी ने कहा कि नगर निगमों के चुनाव परिणाम विकास एवं सुशासन की राजनीति में लोगों के अटूट विश्वास को प्रदर्शित करते हैं.

मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, धन्यवाद गुजरात. राज्यभर में नगर निगम के चुनाव परिणाम विकास एवं सुशासन की राजनीति में लोगों के अटूट विश्वास को प्रदर्शित करते हैं.

उन्होंने कहा, भाजपा के प्रति एक बार फिर विश्वास प्रदर्शित करने के लिये राज्य के लोगों का आभारी हूं. गुजरात की सेवा करना हमेशा सम्मान की बात रही.

उन्होंने गुजरात प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की जो लोगों तक पहुंचे और राज्य के लिये पार्टी की सोच के बारे उन्हें बताया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात सरकार की लोकोन्मुखी नीतियों ने सम्पूर्ण राज्य पर सकारात्मक प्रभाव डाला.

मोदी ने कहा, ‘‘पूरे गुजरात में आज की जीत अति विशेष है. दो दशकों से अधिक समय से राज्य की सेवा करने वाली पार्टी के लिये ऐसी जीत हासिल करना उल्लेखनीय है.’’

इस बीच, अहमदाबाद के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राज्य भाजपा प्रमुख सी आर पाटिल को भाजपा की जीत पर बधाई दी.

एक ट्वीट में शाह ने स्थानीय नगर निकायों में भाजपा के विकास और प्रगति पर एक बार और विश्वास करने के लिए गुजरात के लोगों को बधाई दी.

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने चुनाव परिणामों को लेकर मतदाताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.

14:22 February 23

मतगणना के शुरुआती परिणाम में बीजेपी आगे.

12:39 February 23

वोटों की गिनती जारी.
वोटों की गिनती जारी.

अहमदाबाद में 192 सीटों में से 100 सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 26 सीटों पर वहीं एआईएमआईएम 4 सीटों पर आगे चल रही है. 

12:26 February 23

6 नगरपालिका चुनाव के दोपहर 12 बजे तक के परिणाम

गुजरात : 328/576

BJP  253

CONG  44

AAP  20

NCP  0

OTH  7

11:04 February 23

कौन किससे आगे है

अहमदाबाद की 43 सीटों पर भाजपा, पांच पर कांग्रेस आगे चल रही है. चार सीटों पर अन्य आगे हैं.  

वहीं सूरत की 14 सीट पर भाजपा, पांच पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है. वहीं चार सीटों पर अन्य आगे हैं.  

राजकोट की 13 सीटों पर भाजपा, एक पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई  हुई है. वडोदरा की 11 सीटों पर भाजपा, दो पर कांग्रेस आगे चल रही है.  

वहीं जामनगर की 10 सीटों पर भाजपा, चार पर कांग्रेस आगे है.  

भावनगर की बात की जाए तो यहां 11 सीट पर भाजपा, तीन पर कांग्रेस आगे है. चार सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.

10:23 February 23

कौन कहा बढ़त बनाए हुए है और कौन पिछड़ रहा है

खबर के मुताबिक बीजेपी 102 सीटों पर आगे चल रही है.

आम आदमी पार्टी-10 सीटों पर आगे चल रही है.

एआईएमआईएम- अहमदाबाद में 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

10:14 February 23

शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे चल रही है

वीडियो

शुरुआती रुझानों में भाजपा आगे चल रही है. 2276 उम्मीदवारों का भविष्य EVM में कैद है. गुजरात में 6 महानगरों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में 21 फरवरी को वोटिंग हुई थी.

08:04 February 23

गुजरात निकाय चुनाव 2021

अहमदाबाद : हैदराबाद, पंजाब, जम्मू-कश्मीर के बाद अब गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों पर सबकी नजरें हैं. गुजरात निकाय चुनाव के लिए मतगणना 9 बजे से शुरू हो गई है. अधिकारियों ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं.   

2276 उम्मीदवारों का भविष्य EVM में कैद है. गुजरात में 6 महानगरों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में 21 फरवरी को वोटिंग हुई थी.

इन चुनावों में मुख्य मुकाबला भाजपा और मुख्य विपक्षी कांग्रेस के बीच रहा. भाजपा का पिछले कई कार्यकाल से इन छह नगर निगमों पर शासन रहा है.

आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया है कि वह भाजपा और कांग्रेस के सामने एक प्रभावी विकल्प होगी, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पहली बार स्थानीय निकाय चुनाव लड़ रही है.

बता दें कोविड-19 महामारी के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को गुजरात में छह नगर निगमों के चुनाव के लिए 42.21 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.  

अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर और भावनगर के छह नगर निगमों के 144 वार्डों में मतदान हुआ था.

मतदान संपन्न होने के बाद राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, अहमदाबाद में सबसे कम 38.73 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक 49.86 फीसदी वोट जामनगर में पड़े. इसी तरह, राजकोट में 47.27 फीसदी, भावनगर में 43.66 फीसदी, सूरत में 43.52 फीसदी और वडोदरा में 43.47 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया.

Last Updated : Feb 24, 2021, 8:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.