जामनगर: गुजरात के जामनगर में लापता हुए 16 वर्षीय लड़के की उसके दो दोस्तों ने कथित तौर पर समलैंगिक संबंध से इनकार करने पर हत्या कर दी. लड़के का आंशिक रूप से जला हुआ शव शनिवार को जामनगर के सुवर्दा गांव के बाहरी इलाके में एक सुदूर इलाके में पाया गया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है. मृतक 11वीं कक्षा का छात्र था और मोहननगर आवासीय क्षेत्र में रहता था. उसके माता-पिता ने शुक्रवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया था कि उनका बेटा स्कूल जाने के बाद घर नहीं लौटा है. मृतक के पिता गोपालभाई ने कहा कि जब लड़का दोपहर में वापस नहीं आया तो वे चिंतित हो गए. परिवार ने सभी स्थानों पर खोजबीन की लेकिन लड़के का पता नहीं चल सका और बाद में पुलिस से संपर्क किया.
मामले की जांच करते हुए मोहननगर हाउसिंग बिल्डिंग के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पता चला कि बालक को बाइक सवार दो युवक ले गए थे. पुलिस ने फुटेज के आधार पर किशोर और उसे अगवा करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच शनिवार सुबह सुवर्दा गांव की सीमा से किशोर का अधजला शव बरामद हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जामनगर जीजी अस्पताल भेज दिया.
वहीं पुलिस की दूसरी टीम ने आरोपियों को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान यह पता चला कि मृतक लड़के के दोस्तों ने ही वारदात को अंजाम दिया गया था. उसके दोस्त समलैंगिक संबंध के उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिए जाने से नाराज थे. दोनों आरोपी दोस्तों ने लड़के के अपहरण कर सुवर्दा गांव की सीमा पर ले जाने की बात कबूल की है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने लड़के की गला दबाकर हत्या कर देने के बाद उसके शरीर में आग लगा दी थी. इसके बाद वे मौके से फरार हो गए थे. वहीं मृतक लड़के के परिवार ने दोनों आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग की है. हालांकि पुलिस यह पता लगाने के जांच कर रही है कि क्या लड़के की हत्या से पहले उसके साथ कोई अप्राकृतिक कृत्य तो नहीं किया गया है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. प्रथम दृष्टया गला घोंटने के निशान के अलावा उसके शरीर पर कोई और चोट के निशान नहीं हैं. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें - पंजाब के स्कूल हॉस्टल में फूड पॉइजनिंग, बीमार पड़े 60 छात्र, कैटरिंग ठेकेदार गिरफ्तार