अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने बुधवार को राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) पंकज कुमार समेत 21 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. कुमार को अब गृह विभाग का प्रभार दिया गया है.
1986 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार पिछले कुछ महीनों से गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. राज्य सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) की एक अधिसूचना में कहा गया कि अब कुमार को गृह विभाग का एसीएस बनाया गया है.
वर्तमान में श्रम और रोजगार के एसीएस के रूप में कार्यरत 1986 बैच के एक अन्य अधिकारी विपुल मित्रा को पंचायत, ग्रामीण आवास और ग्रामीण विकास विभाग में एसीएस के रूप में स्थानांतरित किया गया है.
यह भी पढ़ें- केरल : लापता किशोरी 10 साल बाद प्रेमी के घर मिली
मित्रा एके राकेश का स्थान लेंगे. राकेश को जीएडी का एसीएस बनाया गया है.
(पीटीआई-भाषा)