ETV Bharat / bharat

Legends League 2022 : गुजरात ने भीलवाड़ा को दिया 195 रन का लक्ष्य, केविन, यशपाल, दिलशान का चला बल्ला - highest sorcerer from Gujarat Giants

गुजरात जायंट्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में चल रहे एलिमिनेट मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 195 का स्कोर खड़ा (Gujarat Giants scores 194 runs vs Bhilwara Kings) किया. इसमें केविन, यशपाल और दिलशान ने शानदार पारियां खेलते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

गुजरात ने भीलवाड़ा को दिया 195 रन का लक्ष्य
गुजरात ने भीलवाड़ा को दिया 195 रन का लक्ष्य
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 10:49 PM IST

जोधपुर. लीजेंड्स लीग टूर्नामेंट के दूसरे एलिमिनेटर मैच में बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants score vs Bhilwara Kings) की ओर से खेलते हुए आयरलैंड के दिग्गज केविन ओब्रायन, सर्विसेज के लिए खेलने वाले प्रथम श्रेणी के दिग्गज बल्लेबाज यशपाल सिंह और श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ बेहतरीन पारियां खेल कुल स्कोर 194 रन पहुंचा दिया. भीलवाड़ा किंग्स को जीत के लिए 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करना है.

मैच की शुरूआत में गुजरात ने एक समय 21 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद दिलशान (37 रन, 26 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) ने यशपाल (43 रन, 35 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) के साथ 45 रनों की साझेदारी की. दिलशान 81 के कुल योग पर आउट हुए, लेकिन यशपाल की पारी जारी रही. ऐसा लगा कि यशपाल भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ अर्धशतकों की हैट्रिक पूरी कर लेंगे. लेकिन सुदीप त्यागी ने उनका रन रथ रोक दिया.

पढ़ें: Legends League 2022 : इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 4 विकेट से हराया, मैदान में भिड़े यूसुफ पठान और जॉनसन

यशपाल ने इससे पहले कटक में किंग्स के खिलाफ बेहतरीन 57 और फिर 30 सितंबर को जोधपुर में ही 58 रनों की नाबाद पारी खेली थी. यशपाल के आउट होने के बाद केविन ने रन बनाने की जिम्मेदारी ली और स्कोर को 150 के पार पहुंचाकर गुजरात को मजबूती दी. केविन को हालांकि इसी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा. केविन ने अपनी तूफानी पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाए.

पढ़ें: Legends League Cricket: गुजरात जायंट्स से भिड़ेंगे भीलवाड़ा किंग्स, खिलाड़ियों ने किया गरबा

इसके बाद श्रीलंकाई दिग्गज अजंता मेंडिस ने भी अपने बल्ले का मुंह खोलते हुए 10 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 24 रन बनाए. मेंडिस ने टास जीतकर पहले बैटिंग कर रही गुजरात की टीम को 9 विकेट पर 194 रनों तक पहुंचने में मदद की.

जोधपुर. लीजेंड्स लीग टूर्नामेंट के दूसरे एलिमिनेटर मैच में बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants score vs Bhilwara Kings) की ओर से खेलते हुए आयरलैंड के दिग्गज केविन ओब्रायन, सर्विसेज के लिए खेलने वाले प्रथम श्रेणी के दिग्गज बल्लेबाज यशपाल सिंह और श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ बेहतरीन पारियां खेल कुल स्कोर 194 रन पहुंचा दिया. भीलवाड़ा किंग्स को जीत के लिए 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करना है.

मैच की शुरूआत में गुजरात ने एक समय 21 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद दिलशान (37 रन, 26 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) ने यशपाल (43 रन, 35 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) के साथ 45 रनों की साझेदारी की. दिलशान 81 के कुल योग पर आउट हुए, लेकिन यशपाल की पारी जारी रही. ऐसा लगा कि यशपाल भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ अर्धशतकों की हैट्रिक पूरी कर लेंगे. लेकिन सुदीप त्यागी ने उनका रन रथ रोक दिया.

पढ़ें: Legends League 2022 : इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 4 विकेट से हराया, मैदान में भिड़े यूसुफ पठान और जॉनसन

यशपाल ने इससे पहले कटक में किंग्स के खिलाफ बेहतरीन 57 और फिर 30 सितंबर को जोधपुर में ही 58 रनों की नाबाद पारी खेली थी. यशपाल के आउट होने के बाद केविन ने रन बनाने की जिम्मेदारी ली और स्कोर को 150 के पार पहुंचाकर गुजरात को मजबूती दी. केविन को हालांकि इसी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा. केविन ने अपनी तूफानी पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाए.

पढ़ें: Legends League Cricket: गुजरात जायंट्स से भिड़ेंगे भीलवाड़ा किंग्स, खिलाड़ियों ने किया गरबा

इसके बाद श्रीलंकाई दिग्गज अजंता मेंडिस ने भी अपने बल्ले का मुंह खोलते हुए 10 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 24 रन बनाए. मेंडिस ने टास जीतकर पहले बैटिंग कर रही गुजरात की टीम को 9 विकेट पर 194 रनों तक पहुंचने में मदद की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.