अहमदाबाद: गुजरात को बदनाम करने के मामले में आरोपी पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को अहमदाबाद लाने के लिए याचिका दायर की गई है. फिलहाल संजीव भट्ट पालनपुर जेल में हैं, जहां से उन्होंने अहमदाबाद जेल ट्रांसफर करने की याचिका दायर की है.
उनके वकील ने कहा कि जब से यह मामला दर्ज किया गया है, तब से संजीव भट्ट को अदालत में पेश नहीं किया गया है. इस मामले में वकील की ओर से दलील दी गई कि 5000 पेज से ज्यादा के रिकॉर्ड में लगाए गए आरोपों के संबंध में चर्चा की जरूरत है. वकील ने मांग की कि अगर अदालत उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कहती है तो उन्हें पालनपुर जेल में संवाद करने की अनुमति दी जाए. इससे पहले सत्र अदालत की सुनवाई में चार्ज फ्रेम की कार्यवाही में लगातार अनुपस्थित रहने वाले आरबी श्रीकुमार ने डिस्चार्ज याचिका दायर कर खुद को दोषमुक्त करने की मांग की थी.
इस मामले में आगे की सुनवाई 5 जून को होगी
आरबी श्री कुमार द्वारा यह प्रस्तुत किया गया था कि उनके खिलाफ कोई मामला नहीं है. उनके खिलाफ पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर शिकायत दर्ज कराई गई है. सरकारी वकील ने बी श्रीकुमार की डिस्चार्ज अर्जी का विरोध किया. राज्य सरकार की ओर से सरकारी वकील ने आरबी श्रीकुमार को इस मामले से मुक्त नहीं करने के लिए अदालत के समक्ष एक अभ्यावेदन दिया. अब पूरे मामले पर 5 जून को आगे सुनवाई होगी.
कौन है संजीव भट्ट
साल 2002 में गुजरात में हुए दंगों में गुजरात को बदनाम करने की बात सामने आई थी, जिसमें पूर्व डीजीपी आरबी श्रीकुमार और सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. वह सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने 2002 के दंगों के लिए PM नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया. इसके बाद से वह लगातार नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें: गुजरात: जी20 के प्रतिनिधियों ने सोमनाथ मंदिर में किए दर्शन, 'हर हर महादेव' का लगाया जयकारा