अहमदाबाद : भाजपा ने 81 नगर पालिकाओं समेत स्थानीय निकायों के 28 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बुधवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि राज्य भाजपा के संसदीय बोर्ड ने 81 नगर पालिका, 31 जिला पंचायत और 231 तालुका पंचायतों के लिए 8474 प्रत्याशियों के नाम तय किए हैं.
पाटिल ने कहा कि संसदीय बोर्ड ने व्यापक विचार-विमर्श के बाद 8474 प्रत्याशयों के नाम तय किए हैं. इनके नामों की घोषणा के लिए सूची जिला अध्यक्षों को भेजी गई है. सभी प्रत्याशी 12 फरवरी को अपने नामांकन दाखिल करेंगे.
नामांकन की अंतिम तिथि 13 फरवरी है.
छह नगर निगमों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है.