हरिद्वार: गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी अपने पिता लगधीर बापा चौधरी की अस्थि विसर्जन करने आज हरकी पैड़ी के ब्रह्मकुंड पहुंचे. इसी बीच उनके साथ उनकी मां और भाई सहित परिवार के अन्य लोग मौजूद रहे. श्री गंगा सभा के गंगा सेवक दल सचिव उज्ज्वल पंडित और समाज कल्याण सचिव अवधेश कौशिक ने गंगाजलि भेंट कर विधानसभा अध्यक्ष का सम्मान किया.
लगधीर बापा ने जीवन भर की सार्वजनिक सेवा: विधानसभा अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी के पिता लगधीर बापा जीवन भर सार्वजनिक सेवा गतिविधियों में शामिल रहे. साथ ही उन्होंने भूदान आंदोलन में पूजा रविशंकर महाराज के साथ काम किया था. इसके अलावा उन्होंने अपनी 10 बीघा जमीन वादी समुदाय (विमुक्त जनजाति) की कॉलोनी के लिए दान कर दी थी. जिसमें आज 250 से अधिक वादी समुदाय के लोग रहते हैं. लगधीर बापा का दत्तशरणानंदजी, सदाराम बापाजी, उज्जनवाड़ा मंदिर के महंत और सनादर मंदिर के पूज्य कृष्णानंदजी जैसे संतों के साथ भी घनिष्ठ संबंध थे.
102 साल के थे लगधीर बापा चौधरी: बता दें कि गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी के पिता का 102 साल की उम्र में उत्तरी गुजरात के राधनपुर बेल्ट के वडनगर गांव में लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें: 18 दिनों बाद फिर बहने लगी गंगा की अविरल धारा, हरकी पौड़ी पर लौटी रौनक
घर में खुला था प्राथमिक विद्यालय: लगधीर बापा ने अपने घर में ही एक प्राथमिक विद्यालय खोला था और अपने जीवनकाल में अपनी क्षमता के अनुसार गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद की थी. वह आजीवन गौ व्रती थे. वह रोजाना पक्षियों और चींटियों को खाना खिलाते थे. लगधीर बापा सूर्य देव को जल चढ़ाने के बाद ही भोजन करते थे. वहीं, जब सूर्य आकाश में दिखाई नहीं देता था, तो वह व्रत रखा करते थे.
ये भी पढ़ें: हरकी पैड़ी पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई देव दिवाली, टनल में फंसे मजदूरों के लिए की कामना