नई दिल्ली/अहमदाबाद : कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को पांचवीं लिस्ट में छह उम्मीदवारों और छठी लिस्ट में 33 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए. राज्य में अगले महीने दो चरणों में चुनाव होने हैं. पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवारों में मनहर पटेल का नाम शामिल हैं जिन्हें बाटोद से रमेश मेर की जगह टिकट दिया गया है. वहीं, भाजपा ने वधावन सीट (Wadhwan Seat) से जगदीश मकवाना का नाम तय किया है.
![कांग्रेस की लिस्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/whatsapp-image-2022-11-13-at-100033-pm_1311newsroom_1668357390_636.jpeg)
कांग्रेस ने चार नवंबर को चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए अपनी पहली सूची जारी की थी.
![भाजपा की लिस्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/whatsapp-image-2022-11-13-at-101045-pm_1311newsroom_1668357968_452.jpeg)
कांग्रेस ने 10 नवंबर को 46 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की. इसने शुक्रवार को सात उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी जिसमें पहले घोषित एक प्रत्याशी को बदला गया था. शनिवार को नौ उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की. पांचवीं सूची के मुताबिक, मोरबी से जयंती जेराजभाई पटेल, जामनगर ग्रामीण से जीवन कुंभरवादिया, ध्रांगधरा से छतरसिंह गुंजारिया, राजकोट पश्चिम से मनसुखभाई कलारिया और गरियाधर से दिव्येश चावड़ा को टिकट देने की घोषणा की गई है.
![लिस्ट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/whatsapp-image-2022-11-13-at-73145-pm_1311newsroom_1668348579_892.jpeg)
कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश में है. राज्य में भाजपा दो दशक से ज्यादा वक्त से सत्ता में है. गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. मतगणना आठ दिसंबर को होगी.
पढ़ें- यात्रा के पहले चरण में उठाए गए मुद्दे, अगले चरण में सरकार से जवाबदेही मांगेगी कांग्रेस
(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)