ETV Bharat / bharat

गुजरात विधानसभा चुनाव : केजरीवाल ने हर गांव में स्कूल बनाने का किया वादा - aap rally in Gujrat

गुजरात में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं हो रही हैं. दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुजरात के लोगों से वोट मांगने के लिए लोकलुभावन वादे कर रहे हैं. कच्छ जिले के गांधीधाम में जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर नर्मदा का पानी कच्छ के कोने-कोने तक पहुंचाया जाएगा.

aap rally in Gujrat
आप की गुजरात में रैली
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 7:40 PM IST

अहमदाबादः दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Delhi chief minister Arvind Kejriwal) ने शनिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी की गुजरात में सरकार बनी तो प्रत्येक गांव में सरकारी स्कूल बनाए जाएंगे और कच्छ जिले के कोने-कोने तक नर्मदा का पानी पहुंचाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि इस साल के दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं. केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं और अहमदाबाद से 400 किलोमीटर दूर कच्छ जिले के गांधीधाम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

aap rally in Gujrat
अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान का गुजरात दौरा

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश पा रहे हैं. अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी पाने के बाद वे अपने परिवार को गरीबी से बाहर निकालेंगे. लेकिन गुजरात के बारे में मुझे पता चला है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कच्छ में सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है. उन्होंने कहा, मैं वादा करता हूं कि 'आप' गुजरात की सत्ता में आने के बाद यहां के प्रत्येक गांव में सरकारी स्कूल खोलेगी और नर्मदा का पानी कच्छ क्षेत्र के प्रत्येक कोने में पहुंचाएगी. हमें अपने बच्चों के भविष्य के लिए केवल एक मौका दीजिए.

केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर उनकी पार्टी की गुजरात में सरकार बनी तो सभी 33 जिलों में सरकारी अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा जहां पर लोगों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलेगा. उन्होंने कच्छ जिले के गांधीधाम में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel) और उनके मंत्रियों को प्रत्येक महीने क्रमश: पांच हजार और चार हजार यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही है, लेकिन राज्य सरकार आम लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा करने पर उन्हें बरा-भुला कह रही है.

इसे भी पढ़ें- जब मैं गुजरात का CM था तब संप्रग सरकार ने तरंगा-आबू रोड रेल लाइन को मंजूरी नहीं दी थी: मोदी

राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि 'आप' शासित दिल्ली और पंजाब के लोगों का शून्य बिजली बिल आ रहा है. यह गुजरात में भी किया जा सकता है. लेकिन भाजपा के लोग मुझे भला-बुरा कह रहे हैं कि मैं रेवड़ी (मुफ्त का उपहार) बांट रहा हूं. चुनाव जीतने के बाद एक मार्च से आपको भी शून्य बिजली बिल मिलेगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब में 74 लाख परिवारों के पास बिजली के मीटर हैं जिनमें से 51 लाख को बिजली के बिल का कोई भुगतान नहीं करना पड़ा जिसे आम तौर पर शून्य बिल कहते हैं. भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने जूनागढ़ में भी एक रैली को संबोधित किया.

(पीटीआई-भाषा)

अहमदाबादः दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Delhi chief minister Arvind Kejriwal) ने शनिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी की गुजरात में सरकार बनी तो प्रत्येक गांव में सरकारी स्कूल बनाए जाएंगे और कच्छ जिले के कोने-कोने तक नर्मदा का पानी पहुंचाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि इस साल के दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं. केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं और अहमदाबाद से 400 किलोमीटर दूर कच्छ जिले के गांधीधाम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

aap rally in Gujrat
अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान का गुजरात दौरा

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश पा रहे हैं. अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी पाने के बाद वे अपने परिवार को गरीबी से बाहर निकालेंगे. लेकिन गुजरात के बारे में मुझे पता चला है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कच्छ में सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है. उन्होंने कहा, मैं वादा करता हूं कि 'आप' गुजरात की सत्ता में आने के बाद यहां के प्रत्येक गांव में सरकारी स्कूल खोलेगी और नर्मदा का पानी कच्छ क्षेत्र के प्रत्येक कोने में पहुंचाएगी. हमें अपने बच्चों के भविष्य के लिए केवल एक मौका दीजिए.

केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर उनकी पार्टी की गुजरात में सरकार बनी तो सभी 33 जिलों में सरकारी अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा जहां पर लोगों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलेगा. उन्होंने कच्छ जिले के गांधीधाम में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel) और उनके मंत्रियों को प्रत्येक महीने क्रमश: पांच हजार और चार हजार यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही है, लेकिन राज्य सरकार आम लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा करने पर उन्हें बरा-भुला कह रही है.

इसे भी पढ़ें- जब मैं गुजरात का CM था तब संप्रग सरकार ने तरंगा-आबू रोड रेल लाइन को मंजूरी नहीं दी थी: मोदी

राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि 'आप' शासित दिल्ली और पंजाब के लोगों का शून्य बिजली बिल आ रहा है. यह गुजरात में भी किया जा सकता है. लेकिन भाजपा के लोग मुझे भला-बुरा कह रहे हैं कि मैं रेवड़ी (मुफ्त का उपहार) बांट रहा हूं. चुनाव जीतने के बाद एक मार्च से आपको भी शून्य बिजली बिल मिलेगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब में 74 लाख परिवारों के पास बिजली के मीटर हैं जिनमें से 51 लाख को बिजली के बिल का कोई भुगतान नहीं करना पड़ा जिसे आम तौर पर शून्य बिल कहते हैं. भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने जूनागढ़ में भी एक रैली को संबोधित किया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.