अहमदाबादः दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Delhi chief minister Arvind Kejriwal) ने शनिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी की गुजरात में सरकार बनी तो प्रत्येक गांव में सरकारी स्कूल बनाए जाएंगे और कच्छ जिले के कोने-कोने तक नर्मदा का पानी पहुंचाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि इस साल के दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं. केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं और अहमदाबाद से 400 किलोमीटर दूर कच्छ जिले के गांधीधाम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश पा रहे हैं. अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी पाने के बाद वे अपने परिवार को गरीबी से बाहर निकालेंगे. लेकिन गुजरात के बारे में मुझे पता चला है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कच्छ में सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है. उन्होंने कहा, मैं वादा करता हूं कि 'आप' गुजरात की सत्ता में आने के बाद यहां के प्रत्येक गांव में सरकारी स्कूल खोलेगी और नर्मदा का पानी कच्छ क्षेत्र के प्रत्येक कोने में पहुंचाएगी. हमें अपने बच्चों के भविष्य के लिए केवल एक मौका दीजिए.
-
श्री @ArvindKejriwal जी का बड़ा ऐलान!
— AAP (@AamAadmiParty) October 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
AAP की सरकार बना दो, 1 March से Gujarat में सबके ZERO बिजली बिल आने लगेंगे#EkMokoAAPoKejriwalNe pic.twitter.com/5davou5BQC
">श्री @ArvindKejriwal जी का बड़ा ऐलान!
— AAP (@AamAadmiParty) October 1, 2022
AAP की सरकार बना दो, 1 March से Gujarat में सबके ZERO बिजली बिल आने लगेंगे#EkMokoAAPoKejriwalNe pic.twitter.com/5davou5BQCश्री @ArvindKejriwal जी का बड़ा ऐलान!
— AAP (@AamAadmiParty) October 1, 2022
AAP की सरकार बना दो, 1 March से Gujarat में सबके ZERO बिजली बिल आने लगेंगे#EkMokoAAPoKejriwalNe pic.twitter.com/5davou5BQC
केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर उनकी पार्टी की गुजरात में सरकार बनी तो सभी 33 जिलों में सरकारी अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा जहां पर लोगों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलेगा. उन्होंने कच्छ जिले के गांधीधाम में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel) और उनके मंत्रियों को प्रत्येक महीने क्रमश: पांच हजार और चार हजार यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही है, लेकिन राज्य सरकार आम लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा करने पर उन्हें बरा-भुला कह रही है.
राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि 'आप' शासित दिल्ली और पंजाब के लोगों का शून्य बिजली बिल आ रहा है. यह गुजरात में भी किया जा सकता है. लेकिन भाजपा के लोग मुझे भला-बुरा कह रहे हैं कि मैं रेवड़ी (मुफ्त का उपहार) बांट रहा हूं. चुनाव जीतने के बाद एक मार्च से आपको भी शून्य बिजली बिल मिलेगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब में 74 लाख परिवारों के पास बिजली के मीटर हैं जिनमें से 51 लाख को बिजली के बिल का कोई भुगतान नहीं करना पड़ा जिसे आम तौर पर शून्य बिल कहते हैं. भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने जूनागढ़ में भी एक रैली को संबोधित किया.
(पीटीआई-भाषा)