ETV Bharat / bharat

GSTN ने 66 हजार करदाताओं का 14 हजार करोड़ रुपये का इनपुट कर क्रेडिट रोका - 66 हजार करदाताओं का इनपुट कर क्रेडिट रोका

GST नेटवर्क ने मंगलवार को एक ट्वीट कर बताया कि उसने लगभग 66,000 करदाताओं के 14,000 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट को रोका है. सोशल मीडिया पोस्ट में GSTN कानून के नियम 86ए के तहत रोके गए 6.14 लाख करोड़ रुपये के आईटीसी के बारे GSTN ने कहा कि इस आंकड़े में करदाताओं द्वारा की गई गलत डेटा इंट्री शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर...

GST
GST
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 9:27 PM IST

नई दिल्ली : GST नेटवर्क ने मंगलवार को कहा कि उसने GST के तहत पंजीकृत 66,000 करदाताओं के 14,000 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) को रोका है.

GST कानून के नियम 86ए के तहत रोके गए 6.14 लाख करोड़ रुपये के आईटीसी के बारे में एक सूचना के अधिकार (आरटीआई) पर आधारित सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में GSTN ने ट्वीट किया कि इस आंकड़े में करदाताओं द्वारा की गई गलत डेटा इंट्री शामिल हैं.

GSTN ने ट्वीट किया, 'लगभग 14,000 करोड़ रुपये के आईटीसी, जिसमें 66,000 करदाता शामिल हैं, आज की तारीख में रोके गए हैं. यह एक वित्त वर्ष में सभी करदाताओं द्वारा उपयोग किए जाने वाले औसत आईटीसी का केवल 0.38 प्रतिशत (लगभग) है.'

GSTN, वस्तु एवं सेवा कर के लिए महत्वपूर्ण तकनीकी समर्थन मुहैया कराता है.

पढ़ें : करदाता आईटीसी के जरिये मार्च के जीएसटी का भुगतान कर सकते हैं: वित्त मंत्रालय

सरकार ने दिसंबर, 2019 में GST नियमों में नियम 86ए को शामिल किया था.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : GST नेटवर्क ने मंगलवार को कहा कि उसने GST के तहत पंजीकृत 66,000 करदाताओं के 14,000 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) को रोका है.

GST कानून के नियम 86ए के तहत रोके गए 6.14 लाख करोड़ रुपये के आईटीसी के बारे में एक सूचना के अधिकार (आरटीआई) पर आधारित सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में GSTN ने ट्वीट किया कि इस आंकड़े में करदाताओं द्वारा की गई गलत डेटा इंट्री शामिल हैं.

GSTN ने ट्वीट किया, 'लगभग 14,000 करोड़ रुपये के आईटीसी, जिसमें 66,000 करदाता शामिल हैं, आज की तारीख में रोके गए हैं. यह एक वित्त वर्ष में सभी करदाताओं द्वारा उपयोग किए जाने वाले औसत आईटीसी का केवल 0.38 प्रतिशत (लगभग) है.'

GSTN, वस्तु एवं सेवा कर के लिए महत्वपूर्ण तकनीकी समर्थन मुहैया कराता है.

पढ़ें : करदाता आईटीसी के जरिये मार्च के जीएसटी का भुगतान कर सकते हैं: वित्त मंत्रालय

सरकार ने दिसंबर, 2019 में GST नियमों में नियम 86ए को शामिल किया था.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.