कच्छ : गुजरात के गांधीधाम में केंद्रीय जीएसटी मुख्यालय के सामने मुख्य आयुक्त आनंद पुलपका के खिलाफ उनकी बीवी और बच्ची ने धरना दिया. जीएसटी भवन के सामने टेंट लगाकर बीवी और बच्ची धरने पर बेठी हैं. आनंद पुलपका की बीवी ने पारिवारिक विवाद समेत कई अन्य आरोप लगाए हैं. रत्ना पुलपका ने आरोप लगाए हैं कि आनंद ने उनके साथ 20 सालों तक अन्याय व अत्याचार किया है.
गांधीधाम जीएसटी कार्यालय के सामने पति आनंद पुलपका के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं, जिसपर लिखा है, 'सुधरो, मर्द बनो, 20 साल से अन्याय हो रहा है.' आनंद की पत्नी रत्ना ने संवाददाताओं को बताया कि उनके पति हैं कई सालों से उन पर अन्याय और अत्याचार कर रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने पत्नी को धोखा दिया और बिना तलाक लिए दूसरी शादी भी कर ली है.
दूसरी शादी से उनके दो या तीन बच्चे हुए. अब उन्होंने रत्ना और उनकी बेटी को बेदखल कर दिया है क्योंकि वे दूसरी बीवी और बच्चों के साथ रहना चाहते हैं. इधर, आयुक्त आनंद पुलपका छुट्टी पर हैं तथा यह सब कुछ उनकी कार्यालय में गैर मौजूदगी के दौरान हुआ.
दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक आनंद की बीवी और बच्ची ने धरना दिया, जिसके बाद धरनास्थल पर गांधीधाम पुलिस आकर पहुंची और उन्हें अपने बी डिवीजन थाने ले गई. वहां इंस्पेक्टर पी. एन. जिंजूवादिया ने आनंद की बीवी रत्ना और बच्ची को समझाया और उन्हें वापस घर भेज दिया है. खबर लिखे जाने तक इस संबंध में मामला दर्ज होने को लेकर कोई सूचना नहीं मिली थी.