रायगंज : पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर स्थित रायगंज में कथित ताैर पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर एक भाजपा कार्यकर्ता के घर में ताेड़फाेड़ करने और उसे पेड़ से बांधकर पिटाई करने का आराेप लगा है.
इस घटना का वीडियाे साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है. मामले काे लेकर पीड़ित रहिमुद्दीन ने स्थानीय चाेपड़ा थाने (Chopra Police Station) में शिकायत की है. घटना काे लेकर इलाके का राजनीतिक माहाैल गर्म है. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने आराेपाें से इनकार किया है.
कान पकड़ कर उठक-बैठक कराया गया
पीड़ित भाजपा कार्यकर्ता रहिमुद्दीन ने बताया कि विराेधी पार्टी का समर्थन करने और भाजपा कार्यकर्ता हाेने की वजह से उन्हें कान पकड़ कर उठक-बैठक कराया गया. इतना ही उन्हाेंने आराेप लगाया कि उन्हें निशाने पर लेकर गाेली चलाई गई थी, लेकिन वे किसी तरह बच निकले.
इतना ही नहीं भाजपा कार्यकर्ता का आराेप है कि उन्हें 10 हजार रुपये का जुर्माना देने की मांग की गई. साथ ही उससे लिखित रूप में लिया गया कि इलाके में यदि काेई भी घटना घटती है ताे उस घटना की जिम्मेदारी लेनी हाेगी.
मामला यहीं शांत नहीं हुआ इसके बाद उसे मैदान में जबरदस्ती ले जाकर पेड़ से बांधकर डंडे से पिटाई की गई.
भाजपा पर षडयंत्र रचने का आराेप
मामले में स्थानीय तृणमूल नेता माे. हनीफ ने कहा कि एक गाय काे लेकर ही यह घटना घटी है. बाद में इसे सुलझा लिया गया. भाजपा कार्यकर्ता हाेने पर मारपीट करने की बात से उन्हाेंने साफ-साफ इनकार कर दिया. उन्हाेंने कहा कि भाजपा पर इस बाबत षडयंत्र रचने का आराेप लगाया.
वहीं दूसरी तरफ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुजीत सेन ने कहा कि चुनाव के बाद से ही तृणूमल कांग्रेस के गुंडे लगातार मारपीट की घटनाओं काे अंजाम दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : भाजपा कार्यकर्ताओं को चाय तक न दें' TMC के पोस्टरों में संदेश
जिस तरह युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई की गई इसे लेकर उन्हाेंने राज्य में पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया. उन्हाेंने आराेप लगाया कि पीड़ित पर बार -बार अपनी शिकायत वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा है.
बता दें कि रहिमुद्दीन के अलावा दाे-तीन अन्य भाजपा कार्यकर्ता से भी उठक बैठक कराया गया और पेड़ से बांधकर पिटाई की गई.