हरिद्वार(उत्तराखंड): हरिद्वार और लक्सर में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. लक्सर में सोलानी नदी पर बने चार तटबंध टूटने की वजह से लगभग 400000 ग्रामीण आबादी पूरी तरह से पानी के बीच फंसी हुई है.आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के लक्सर के उन क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं जो पूरी तरह से पानी में डूबे हुए हैं. सीएम धामी के साथ ही ईटीवी भारत की टीम भी ग्राउंड पर उतरी. जहां पहुंचकर हमने हालातों का जायजा लिया. इसके बाद लक्सर में आपदा के हालातों से निपटने के लिए सेना की 70 जवानों की टुकड़ी बुलाई गई है. सेना के जवान यहां राहत बचाव कार्य को अंजाम देंगे.
-
LIVE: हरिद्वार में जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/piGtU57VE0
">LIVE: हरिद्वार में जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 13, 2023
https://t.co/piGtU57VE0LIVE: हरिद्वार में जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 13, 2023
https://t.co/piGtU57VE0
बता दें उत्तराखंड में कुदरत का रौद्र अवतार देखने को मिल रहा है. लक्सर में भी बारिश के बाद हाहाकार मचा हुआ है. लक्सर आसमानी 'आफत' के बाद दरिया में तब्दील हो गया है. बाढ़-बारिश से बाद यहां बिगड़े हालातों को देखते हुए सीएम धानी ने हरिद्वार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर और नाव से जायजा लिया. सीएम धामी ने मदारपुर, शाहपुर.हस्तमोली,जोगावाला,दल्लावाला,नाईवाला,चंद्रपुरी खुर्द,चंद्रपुरी कला,शेरपुर बेला,माणा बेला,इदरीशपुर,खानपुर,तुगलपुर,मोनावला,बदसाहपुर,ब्राह्मण वाला,मोनावाला,प्रलाधपुर,शाहपुर, मिर्जापुर,पूरनपुर,मजहरी का दौरा किया.
-
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami conducts an aerial survey to take stock of the situation in the flood-affected areas in Laksar of Haridwar district. pic.twitter.com/8bFbVDensq
— ANI (@ANI) July 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami conducts an aerial survey to take stock of the situation in the flood-affected areas in Laksar of Haridwar district. pic.twitter.com/8bFbVDensq
— ANI (@ANI) July 13, 2023#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami conducts an aerial survey to take stock of the situation in the flood-affected areas in Laksar of Haridwar district. pic.twitter.com/8bFbVDensq
— ANI (@ANI) July 13, 2023
पढ़ें-पानी-पानी हुआ लक्सर, सोनाली नदी के तटबंध टूटे, कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात, एक बच्चे की मौत
इसके बाद सीएम धामी ने ईटीवी भारत के खास बातचीत करते हुए कहा पच्चीस हजार से ज्यादा व्यक्ति ऐसे हैं जो पानी के बीचो बीच फंसे हुए हैं. अन्य गांव तक राहत और बचाव कार्य ठीक से चल सके इसके लिए टीम में आसानी से पहुंचाई जा रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि बीते 50 घंटे से पूरे क्षेत्र में बिजली और पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है. सीएम धामी ने कहा सबसे बड़ी समस्या सरकार और प्रशासन के लिए अब खड़ी होगी क्योंकि जैसे जैसे पानी उतरेगा वैसे वैसे स्वास्थ संबंधित समस्या सामने आएंगी.
पढ़ें-Uttarakhand Disaster: उत्तराखंड को केंद्र सरकार ने जारी किए 413 करोड़ रुपए, आपदा राहत में आएगी तेजी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा बारिश के चलते प्रदेश में आपदा के जो हालात बने हैं, उनसे निपटने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ भारतीय सेना को भी बुलाया गया है. जिसमें फिलहाल अभी सेना को स्टैंडबाई मोड पर रखा गया है. सीएम धामी ने कहा कि अगर प्रदेश में पुल टूटने की वजह से कोई बड़ी आपदा आती है तो फिर सेना की मदद ली जाएगी और सेना ने भी पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है.
लक्सर से प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची ईटीवी भारत ने करीब से हालातों के समझने की कोशिश की. इसके लिए ईटीवी भारत ने हरिद्वार के सीडीओ से बात की. सीडीओ ने बताया हालातों से निपटने के लिए प्रशासन की टीम लगातार कोशिशें कर रही है. नाव और राफ्ट से इलाकों का दौरा किया जा रहा है. प्रभावितों तक राहत समाग्री पहुंचाई जा रही है. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है.