ETV Bharat / bharat

Marriage in Kota Hospital : कोटा में अनूठा मामला, अस्पताल में भर्ती दुल्हन से शादी करने बारात लेकर पहुंचा दूल्हा - Rajasthan Hindi news

कोटा के अस्पताल में भर्ती दुल्हन और दूल्हे ने शादी रचाई. व्हीलचेयर पर बैठी (Marriage in Kota Hospital) दुल्हन को दूल्हे ने वरमाला, मंगलसूत्र पहना कर सिंदूर दान की रस्म निभाई.

Groom married Bride in Kota hospital,  Marriage in Kota Hospital
अस्पताल में भर्ती दुल्हन से शादी करने बारात लेकर पहुंचा दूल्हा.
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 10:45 PM IST

कोटा. शहर के एसबीएस अस्पताल में अनूठा मामला सामने आया है. यहां अस्पताल में भर्ती एक दुल्हन से शादी करने के लिए दूल्हा बारात लेकर पहुंचा. परिजनों की मौजूदगी में दोनों का विवाह हुआ. अस्पताल में कमरा बुक करके उसे सजाया गया, जहां शादी की रस्में हुई. फिलहाल दुल्हन का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार कोटा जिले के रामगंजमंडी इलाके के भावपुरा निवासी पंकज की शादी शनिवार को रावतभाटा निवासी मधु राठौर से होनी थी. बीते 1 सप्ताह से शादी के रस्में दोनों के घरों में चल रही थी. शनिवार को पंकज की बिंदोरी निकली और रविवार को फेरे होने थे. इस समय दुल्हन मधु रावतभाटा में सीढ़ियों से गिर गई. उसके दोनों हाथ फैक्चर हो गए और सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं. आनन-फानन में उसके परिजन उसे लेकर कोटा पहुंचे. एमबीएस अस्पताल में दुल्हन को भर्ती करवाया गया. पंकज के पिता शिवलाल राठौर और मधु के पिता रमेश राठौर ने बातचीत की, जिसके बाद दोनों के विवाह की रस्में अस्पताल में ही करवाना तय किया गया.

पढ़ें. अनूठी पहल: दुल्हन के पिता ने शादी में बारातियों को उपहार में दिए हेलमेट

अस्पताल के कॉटेज को विवाह के लिए सजाया : पंकज के कोटा निवासी जीजा राकेश राठौर ने बताया कि दोनों परिवारों ने दुर्घटना के बाद तय किया कि मधु और राकेश का विवाह अस्पताल में ही करवा दिया जाए. इसके लिए उन्होंने पहले कॉटेज में कमरा बुक किया और उसे सजाया गया. वहां पर शादी की रस्में हुई. व्हीलचेयर पर बैठी दुल्हन और दूल्हे ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. इसके बाद पंकज ने मधु को मंगलसूत्र पहनाकर मांग में सिंदूर भरा. हालांकि मधु चल पाने में अभी असमर्थ थी, ऐसे में सात फेरों की रस्म इस दौरान नहीं हो सकी. दुल्हन अगले कुछ दिनों अस्पताल में ही भर्ती रहेगी. ऐसे में उसकी दूल्हा और उसके परिवार वाले भी दुल्हन की देखभाल करेंगे.

कोटा. शहर के एसबीएस अस्पताल में अनूठा मामला सामने आया है. यहां अस्पताल में भर्ती एक दुल्हन से शादी करने के लिए दूल्हा बारात लेकर पहुंचा. परिजनों की मौजूदगी में दोनों का विवाह हुआ. अस्पताल में कमरा बुक करके उसे सजाया गया, जहां शादी की रस्में हुई. फिलहाल दुल्हन का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार कोटा जिले के रामगंजमंडी इलाके के भावपुरा निवासी पंकज की शादी शनिवार को रावतभाटा निवासी मधु राठौर से होनी थी. बीते 1 सप्ताह से शादी के रस्में दोनों के घरों में चल रही थी. शनिवार को पंकज की बिंदोरी निकली और रविवार को फेरे होने थे. इस समय दुल्हन मधु रावतभाटा में सीढ़ियों से गिर गई. उसके दोनों हाथ फैक्चर हो गए और सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं. आनन-फानन में उसके परिजन उसे लेकर कोटा पहुंचे. एमबीएस अस्पताल में दुल्हन को भर्ती करवाया गया. पंकज के पिता शिवलाल राठौर और मधु के पिता रमेश राठौर ने बातचीत की, जिसके बाद दोनों के विवाह की रस्में अस्पताल में ही करवाना तय किया गया.

पढ़ें. अनूठी पहल: दुल्हन के पिता ने शादी में बारातियों को उपहार में दिए हेलमेट

अस्पताल के कॉटेज को विवाह के लिए सजाया : पंकज के कोटा निवासी जीजा राकेश राठौर ने बताया कि दोनों परिवारों ने दुर्घटना के बाद तय किया कि मधु और राकेश का विवाह अस्पताल में ही करवा दिया जाए. इसके लिए उन्होंने पहले कॉटेज में कमरा बुक किया और उसे सजाया गया. वहां पर शादी की रस्में हुई. व्हीलचेयर पर बैठी दुल्हन और दूल्हे ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. इसके बाद पंकज ने मधु को मंगलसूत्र पहनाकर मांग में सिंदूर भरा. हालांकि मधु चल पाने में अभी असमर्थ थी, ऐसे में सात फेरों की रस्म इस दौरान नहीं हो सकी. दुल्हन अगले कुछ दिनों अस्पताल में ही भर्ती रहेगी. ऐसे में उसकी दूल्हा और उसके परिवार वाले भी दुल्हन की देखभाल करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.