ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में संदिग्ध आतंकी हमला, पुलवामा में जैश के सहयोगी गिरफ्तार - pulwama Jaish-e-Mohammad terrorists nabbed

जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध आतंकियों द्वारा ग्रेनेड हमला (Jammu Kashmir Grenade attack) किए जाने की खबर है. दक्षिण कश्मीर ग्रेनेड हमले (Grenade attack south Kashmir) में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा पुलवामा जिले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है.

Grenade attack south Kashmir
दक्षिण कश्मीर ग्रेनेड हमला
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 4:44 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 8:06 PM IST

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में संदिग्ध आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका (Grenade hurled in anantnag). बिजबेहरा इलाके की इस वारदात में शामिल संदिग्ध आतंकी सुरक्षाबलों को चकमा देने में सफल रहे, लेकिन उन्हें पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक इलाके की घेराबंदी कर तलाशी ली जा रही है.

सोमवार को हुए अनंतनाग ग्रेनेड हमले पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'संदिग्ध आतंकवादियों ने बिजबेहारा के अरवानी इलाके में सुरक्षा बलों की ओर ग्रेनेड फेंका.'

अधिकारियों के मुताबिक ग्रेनेड हमले में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है. उन्होंने कहा, 'हमलावर मौके से भागने में कामयाब रहे.'

पुलवामा में आतंकियों के सहयोगी गिरफ्तार

अनंतनाग ग्रेनेड हमले से इतर सोमवार को ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के दो ओवरग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया गया (Jaish-e-Mohammad terrorists arrested). सुरक्षाबलों की सफलता पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान आदिल अली और आसिफ गुलजार के रूप में हुई है.

अनंतनाग में संदिग्ध आतंकी हमला

पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें- पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश का टॉप कमांडर मार गिराया

उन्होंने कहा, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. पुलिस प्रवक्ता ने कहा, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए लोग जैश कमांडरों के संपर्क में थे और बडगाम जिले में सक्रिय आतंकी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए संगठन के सदस्यों को रसद, आश्रय के साथ-साथ हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री प्रदान करने में शामिल थे.

(इनपुट- पीटीआई)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में संदिग्ध आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका (Grenade hurled in anantnag). बिजबेहरा इलाके की इस वारदात में शामिल संदिग्ध आतंकी सुरक्षाबलों को चकमा देने में सफल रहे, लेकिन उन्हें पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक इलाके की घेराबंदी कर तलाशी ली जा रही है.

सोमवार को हुए अनंतनाग ग्रेनेड हमले पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'संदिग्ध आतंकवादियों ने बिजबेहारा के अरवानी इलाके में सुरक्षा बलों की ओर ग्रेनेड फेंका.'

अधिकारियों के मुताबिक ग्रेनेड हमले में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है. उन्होंने कहा, 'हमलावर मौके से भागने में कामयाब रहे.'

पुलवामा में आतंकियों के सहयोगी गिरफ्तार

अनंतनाग ग्रेनेड हमले से इतर सोमवार को ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के दो ओवरग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया गया (Jaish-e-Mohammad terrorists arrested). सुरक्षाबलों की सफलता पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान आदिल अली और आसिफ गुलजार के रूप में हुई है.

अनंतनाग में संदिग्ध आतंकी हमला

पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें- पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश का टॉप कमांडर मार गिराया

उन्होंने कहा, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है. पुलिस प्रवक्ता ने कहा, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए लोग जैश कमांडरों के संपर्क में थे और बडगाम जिले में सक्रिय आतंकी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए संगठन के सदस्यों को रसद, आश्रय के साथ-साथ हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री प्रदान करने में शामिल थे.

(इनपुट- पीटीआई)

Last Updated : Dec 27, 2021, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.