कूचबिहार : शीतलकूची हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ता आनंद बर्मन के दादा क्षितिज रॉय ने टीएमसी पर आरोप लगाया है कि उन्हें यह सिखाया गया था कि बैठक में क्या कहना है. इससे पहले आनंद बर्मन के पिता ने भी आरोप लगाया था कि TMC के गुंडों ने उनके बेटे को मार डाला है. वे TMC से किसी भी तरह की मदद नहीं लेंगे.
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान सीआईएसएफ की गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिवारों से भेंट की और उन्हें भरोसा दिलाया कि मामले की जांच कर दोषी लोगों को सजा दिलाई जाएगी.
यह था पूरा मामला
गौरतलब है कि कूच बिहार में सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा कथित तौर पर आत्मरक्षा के लिए चलाई गई गोली में चार लोगों की मौत हो गई थी. कूचबिहार के शीतलकूची में हिंसा की घटनाओं के बाद निर्वाचन आयोग ने 72 घंटों तक नेताओं के जिले में प्रवेश पर रोक लगा दी थी.
इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल में राजनीतिक तूफान पैदा हो गया और ममता ने उसे नरसंहार करार दिया था. जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें तुष्टीकरण की राजनीति में शामिल होने को लेकर आगाह किया था.
यह भी पढ़ें-काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश चाहिए तो काेराेना निगेटिव रिपाेर्ट लाइए
अमित शाह ने यह आरोप भी लगाया था कि ममता बनर्जी ने लोगों को केंद्रीय बलों के जवानों का घेराव करने के लिए उकसाया था और उसी के बाद लोगों ने सीआईएसएफ जवानों पर हमला किया जिससे यह घटना हुई.