मेरठः प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) में स्वयंसेवकों की भर्ती के लिए इन दिनों प्रदेश के कई जिलों से आवेदन मांगे गए हैं. इसमें रोज 395 रुपए के हिसाब से मानदेय दिया जाता है. हाईस्कूल की योग्यता वाली इस नौकरी के लिए ग्रेजुएट से लेकर बीटेक डिग्री वाले आवेदन करने पहुंच रहे हैं. एक मजदूर और मिस्त्री के दैनिक भत्ते से भी कम वाली इस नौकरी के लिए डिग्री और डिप्लोमा होल्डर के आवेदन हर किसी को हैरत में डाल रहे हैं.
इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले बीटेक डिग्री होल्डर देव कुमार कहते हैं कि इस वक्त उनकी एजुकेशन भले ही बीटेक हो, लेकिन नौकरी बेहद ही जरूरी है. उन्हें उम्मीद है कि उन्हें वरीयता के आधार पर नौकरी मिल ही जाएगी. देव कुमार ने बताया कि वह देख रहे हैं कि यहां ग्रेजुएट, बीटेक , एमबीए किए हुए युवा समेत कई पढ़े-लिखे युवा आवेदन कर रहे हैं. इस वजह से उन्होंने भी आवेदन किया है.
वहीं, भर्ती प्रक्रिया को समझने आए पढ़े-लिखे युवक राहुल यादव ने बताया कि वह ओवरएज होने की कगार पर आ गए हैं, ऐसे में उन्हें नौकरी न मिली तो दिक्कत हो जाएगी. उनके मुताबिक बढ़ती बेरोजगारी के चलते समस्या बनी हुई है. आवेदन करने पहुंचे स्नातक की पढ़ाई कर रहे गौरव ने बताया कि वह बेरोजगार हैं. ऐसे में परिवार भी चिंतित है. वहीं वह खुद भी नौकरी के लिए बेहद ही परेशान हैं. उन्हें नौकरी की तलाश है. उन्हें जानकारी हुई तो आवेदन कर दिया.
इस बारे में जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की अधिकारी डॉ. सलोनी गर्ग ने बताया कि जिलेभर में 147 पीआरडी जवानों का चयन होना है. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि इनमें कुल 67 स्वयंसेवी ग्रामीण क्षेत्रों से और 80 स्वयंसेवकों को शहरी क्षेत्र में भर्ती किया जाएगा. आवेदक को जिले का होना जरूरी है. आयु एक जनवरी 2023 को न्यूनतम 18 और अधिकतम 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि 25 जनवरी तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. कचहरी विकास भवन परिसर में स्थित जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के दफ्तर में आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं.
सलोनी गर्ग ने बताया कि शैक्षिक योग्यता वैसे तो न्यूनतम हाईस्कूल निर्धारित है,लेकिन जो आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे हैं उनमें ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, बीटेक पास आ रहे हैं. वह बताती हैं कि मानदेय तब दिया जाएगा जब वे ड्यूटी करेंगे. पीआरडी जवानों को सरकारी स्थानों , थानों और यातायात व्यवस्था संभालने समेत कई तरह की जिम्मेदारियां दी जातीं हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस भर्ती प्रक्रिया में करीब 4 से 5 हजार आवेदन मिल सकते हैं.