ETV Bharat / bharat

आरक्षण मामले में कानून और संविधान के दायरे में जो संभव होगा, सरकार करेगी : येदियुरप्पा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने राज्य के विभिन्न समुदायों की ओर से उठाई जा रही आरक्षण की मांग के बीच कहा कि उनकी सरकार कानून और संविधान के दायरे में रहकर जो भी संभव होगा, वह करेगी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

येदियुरप्पा
येदियुरप्पा
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 5:53 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने राज्य के विभिन्न समुदायों की ओर से उठाई जा रही आरक्षण की मांग के बीच बुधवार को कहा कि उनकी सरकार कानून और संविधान के दायरे में रहकर जो भी संभव होगा, वह करेगी.

मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, 'हम संविधान और कानून के दायरे में रहकर ईमानदारी से हर संभव प्रयास करेंगे. देश के दूसरे राज्यों में जो हुआ है, वो मैं यहां कर सकता हूं.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले पर चर्चा की जा रही है. कानूनी विशेषज्ञों, महाधिवक्ता और अन्य महत्वपूर्ण लोगों के साथ विचार-विमर्श के बाद सरकार जो भी संभव होगा, वह करेगी.

कर्नाटक में पंचमासाली लिंगायत, कुरूबा और वाल्मिकी समुदायों के आरक्षण की समीक्षा की मांग उठ रही है.

यह भी पढ़ें- ममता को बड़ा झटका, टीएमसी के दिग्गज विधायक ने चुनाव नहीं लड़ने का किया एलान

पंचमासाली समुदाय 2ए श्रेणी का दर्जा देने की तो वहीं कुरूबा समुदाय अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग कर रहा है.

वाल्मिकी समुदाय की भी मांग है कि अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षण को तीन से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत किया जाए.

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने राज्य के विभिन्न समुदायों की ओर से उठाई जा रही आरक्षण की मांग के बीच बुधवार को कहा कि उनकी सरकार कानून और संविधान के दायरे में रहकर जो भी संभव होगा, वह करेगी.

मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, 'हम संविधान और कानून के दायरे में रहकर ईमानदारी से हर संभव प्रयास करेंगे. देश के दूसरे राज्यों में जो हुआ है, वो मैं यहां कर सकता हूं.'

मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले पर चर्चा की जा रही है. कानूनी विशेषज्ञों, महाधिवक्ता और अन्य महत्वपूर्ण लोगों के साथ विचार-विमर्श के बाद सरकार जो भी संभव होगा, वह करेगी.

कर्नाटक में पंचमासाली लिंगायत, कुरूबा और वाल्मिकी समुदायों के आरक्षण की समीक्षा की मांग उठ रही है.

यह भी पढ़ें- ममता को बड़ा झटका, टीएमसी के दिग्गज विधायक ने चुनाव नहीं लड़ने का किया एलान

पंचमासाली समुदाय 2ए श्रेणी का दर्जा देने की तो वहीं कुरूबा समुदाय अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग कर रहा है.

वाल्मिकी समुदाय की भी मांग है कि अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षण को तीन से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.