नई दिल्ली : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ने सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के सदस्यों की एक समिति बनाई है, जो स्थानीयकरण को बढ़ावा देने और विनिर्माण को प्रोत्साहित करने जैसे मुद्दों पर गौर करेगी.
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार उत्पादों की सुरक्षा और गुणवत्ता को बढ़ावा दे रही है, क्योंकि यह घरेलू उद्योग की प्रतिस्पर्धी क्षमता को बढ़ाने में मदद करेंगे.
मंत्री ने कहा कि भारत के पास विचार और सस्ता श्रम समेत सब कुछ है, जिससे बेहतर गुणवत्ता वाले खिलौनों के विनिर्माण को बढ़ावा दिया जा सकता है.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हमने एक समिति बनाई है जो स्थानीयकरण को बढ़ावा देने, विनिर्माण को प्रोत्साहित करने जैसे मुद्दों पर काम कर रही है. यह सार्वजनिक-निजी भागीदारी वाली समिति है.'
गोयल ने भारतीय खिलौना मेला 2021 के लिये वेबसाइट का उद्घाटन करते हुए यह बात कही. इस मौके पर शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी मौजूद थी.
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार खिलौना उद्योग को बढ़ावा देने के लिये आयात शुल्क बढ़ाने के साथ गुणवत्ता नियंत्रण आदेश जारी करने जैसे कदम उठाये हैं.
पढ़ें - स्मृति का राहुल पर निशाना, बजट को बताया देश को जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने वाला
मेले के बारे में बात करते हुए ईरानी ने कहा कि खिलौना उद्योग को बढ़ावा देने के लिये छह मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं.
पोखरियाल ने सभी बच्चों, शिक्षकों और माता-पिता से मेले में भाग लेने को कहा. इस मेले में क्षेत्र के सभी पक्षों के शामिल होने की संभावना है.