कोलकाता : कुछ भाजपा सांसदों द्वारा अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग उठाए जाने के सप्ताह भर के भीतर ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar) आज (सोमवार) से उत्तरी बंगाल के दौरे पर रवाना होंगे. इस दौरे की अवधि एक सप्ताह की है.
हाल ही में जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने राज्य में हुए विधानसभा चुनाव (Violence after assembly elections) के बाद हिंसा के आरोपों के बीच दिल्ली दौरे के दौरान दो बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की थी.
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition in West Bengal Legislative Assembly) शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को राज्यपाल धनखड़ से मुलाकात की थी. इस दौरान अधिकारी ने धनखड़ से राज्य में मानवाधिकार उल्लंघन और चुनाव बाद कथित हिंसा को रोकने के लिए हस्तक्षेप की मांग की थी.
राज्यपाल ने रविवार को ट्वीट किया था कि वह सोमवार से सप्ताह भर लंबे उत्तरी बंगाल दौरे पर रवाना होंगे. हालांकि, उन्होंने अपने इस दौरे के पीछे के कारणों का उल्लेख नहीं किया.
(भाषा)