ETV Bharat / bharat

आज से उत्तर बंगाल के एक सप्ताह के दौरे पर राज्यपाल धनखड़

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 7:43 AM IST

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज (सोमवार) से उत्तर बंगाल के एक सप्ताह के दौरे पर रहेंगे. वह दोपहर बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और मीडिया से बात करेंगे. इसके बाद वह दार्जिलिंग के लिए रवाना होंगे.

जगदीप धनखड़
जगदीप धनखड़

कोलकाता : कुछ भाजपा सांसदों द्वारा अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग उठाए जाने के सप्ताह भर के भीतर ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar) आज (सोमवार) से उत्तरी बंगाल के दौरे पर रवाना होंगे. इस दौरे की अवधि एक सप्ताह की है.

हाल ही में जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने राज्य में हुए विधानसभा चुनाव (Violence after assembly elections) के बाद हिंसा के आरोपों के बीच दिल्ली दौरे के दौरान दो बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की थी.

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition in West Bengal Legislative Assembly) शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को राज्यपाल धनखड़ से मुलाकात की थी. इस दौरान अधिकारी ने धनखड़ से राज्य में मानवाधिकार उल्लंघन और चुनाव बाद कथित हिंसा को रोकने के लिए हस्तक्षेप की मांग की थी.

राज्यपाल ने रविवार को ट्वीट किया था कि वह सोमवार से सप्ताह भर लंबे उत्तरी बंगाल दौरे पर रवाना होंगे. हालांकि, उन्होंने अपने इस दौरे के पीछे के कारणों का उल्लेख नहीं किया.

(भाषा)

कोलकाता : कुछ भाजपा सांसदों द्वारा अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग उठाए जाने के सप्ताह भर के भीतर ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar) आज (सोमवार) से उत्तरी बंगाल के दौरे पर रवाना होंगे. इस दौरे की अवधि एक सप्ताह की है.

हाल ही में जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने राज्य में हुए विधानसभा चुनाव (Violence after assembly elections) के बाद हिंसा के आरोपों के बीच दिल्ली दौरे के दौरान दो बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की थी.

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition in West Bengal Legislative Assembly) शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को राज्यपाल धनखड़ से मुलाकात की थी. इस दौरान अधिकारी ने धनखड़ से राज्य में मानवाधिकार उल्लंघन और चुनाव बाद कथित हिंसा को रोकने के लिए हस्तक्षेप की मांग की थी.

राज्यपाल ने रविवार को ट्वीट किया था कि वह सोमवार से सप्ताह भर लंबे उत्तरी बंगाल दौरे पर रवाना होंगे. हालांकि, उन्होंने अपने इस दौरे के पीछे के कारणों का उल्लेख नहीं किया.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.