ETV Bharat / bharat

सीएम बिप्लब देब ने किया राशन दुकानों का औचक निरीक्षण, गड़बड़ी पाने पर दिया सील करने का निर्देश - त्रिपुरा राशन दुकान निरीक्षण

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कल अगरतला में राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने राशन की दुकानों में अनियमितता पाते हुए दुकानों को सील करने के आदेश दिये.

Tripura: CM did surprise inspection of ration shops, found fault and instructed to seal
त्रिपुरा: सीएम ने किया राशन दुकानों का औचक निरीक्षण, गड़बड़ी पाते हुए दिया सील का निर्देश
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 1:07 PM IST

अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कल अगरतला में राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दो राशन की दुकानों के खाद्यान्न के स्टॉक में गड़बड़ी पाये जाने के बाद इन्हें सील करने के आदेश दिये गये. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब कल अगरतला में लाल बहादुर क्लब में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ राशन दुकान संख्या 82 का दौरा किया.

दो राशन की दुकानों में खाद्यान्न के स्टॉक में गड़बड़ी मिलने के बाद त्रिपुरा के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने इन्हें सील कर दिया. राशन दुकान संख्या 82 के मालिक सैकत भौमिक हैं. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने देखा कि राशन की दुकान में 3600 किलो चावल का भंडार था, जो राशन दुकान के रजिस्टर के अनुसार 1480 किलो चावल होना चाहिए था. हालांकि, उचित मूल्य की दुकान में करीब 2120 किलो अतिरिक्त चावल जमा था.

ये भी पढ़ें- लैट धोखाधड़ी मामला : 90% पेमेंट के बाद भी नहीं मिले फ्लैट, अब जान से मारने की मिल रही धमकी

मुख्यमंत्री ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को राशन की दुकान में कथित भ्रष्टाचार देखने के तुरंत बाद इसे सील करने के निर्देश दिए. उधर, लोगों की शिकायत पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने अगरतला शहर के बाहरी इलाके के अमताली में राशन की दुकान नंबर 3 पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उन्होंने देखा कि राशन की दुकान में 77 किलो चावल रखा हुआ था. इस मामले में राशन दुकान के रजिस्टर के मुताबिक 4,947 किलो चावल होना चाहिए था. वहीं, अधिकारियों ने 4870 किलोग्राम चावल की कमी देखी. साथ ही अधिकारियों ने 139 किलो चीनी, 73 किलो दाल और 614 किलो आटे की कमी देखी. राशन दुकान नंबर 3 के मालिक नोनी बनिक हैं. खाद्य विभाग ने तत्काल उस राशन की दुकान को भी सील कर दिया.

अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कल अगरतला में राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दो राशन की दुकानों के खाद्यान्न के स्टॉक में गड़बड़ी पाये जाने के बाद इन्हें सील करने के आदेश दिये गये. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब कल अगरतला में लाल बहादुर क्लब में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ राशन दुकान संख्या 82 का दौरा किया.

दो राशन की दुकानों में खाद्यान्न के स्टॉक में गड़बड़ी मिलने के बाद त्रिपुरा के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने इन्हें सील कर दिया. राशन दुकान संख्या 82 के मालिक सैकत भौमिक हैं. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने देखा कि राशन की दुकान में 3600 किलो चावल का भंडार था, जो राशन दुकान के रजिस्टर के अनुसार 1480 किलो चावल होना चाहिए था. हालांकि, उचित मूल्य की दुकान में करीब 2120 किलो अतिरिक्त चावल जमा था.

ये भी पढ़ें- लैट धोखाधड़ी मामला : 90% पेमेंट के बाद भी नहीं मिले फ्लैट, अब जान से मारने की मिल रही धमकी

मुख्यमंत्री ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को राशन की दुकान में कथित भ्रष्टाचार देखने के तुरंत बाद इसे सील करने के निर्देश दिए. उधर, लोगों की शिकायत पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने अगरतला शहर के बाहरी इलाके के अमताली में राशन की दुकान नंबर 3 पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उन्होंने देखा कि राशन की दुकान में 77 किलो चावल रखा हुआ था. इस मामले में राशन दुकान के रजिस्टर के मुताबिक 4,947 किलो चावल होना चाहिए था. वहीं, अधिकारियों ने 4870 किलोग्राम चावल की कमी देखी. साथ ही अधिकारियों ने 139 किलो चीनी, 73 किलो दाल और 614 किलो आटे की कमी देखी. राशन दुकान नंबर 3 के मालिक नोनी बनिक हैं. खाद्य विभाग ने तत्काल उस राशन की दुकान को भी सील कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.