ETV Bharat / bharat

GSLV 2021 तीसरी तिमाही में पृथ्वी निगरानी उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना - उपग्रह ई ओ एस 03

सरकार ने बताया कि 2021 की तीसरी तिमाही में भूस्थैतिक प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) एफ 10 द्वारा एक पृथ्वी निगरानी उपग्रह ईओएस 03 को प्रक्षेपित करने की योजना है और इस बात की जानकारी राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने दी है.

उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना सरकार
उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना सरकार
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 10:07 PM IST

नई दिल्ली : भारत सरकार ने बुधवार को बताया कि 2021 की तीसरी तिमाही में भूस्थैतिक प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) एफ 10 द्वारा एक पृथ्वी निगरानी उपग्रह ई ओ एस 03 को प्रक्षेपित करने की योजना है.

लोकसभा में नामा नागेश्वर राव के प्रश्न के लिखित उत्तर में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने यह जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) सी 53 द्वारा 2021 की तीसरी तिमाही में पृथ्वी निगरानी उपग्रह ई ओ एस 04 और चौथी तिमाही में एक अन्य उपग्रह ई ओ एस 06 को भी प्रक्षेपित करने की योजना है.

इसे भी पढ़े-इसरो-नासा की संयुक्त उपग्रह परियोजना 'नाइसर' 2023 में हो सकती है शुरू : जितेंद्र सिंह

जितेन्द्र सिंह ने बताया कि लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान की प्रथम विकासात्मक उड़ान द्वारा 2021 की चौथी तिमाही में एक पृथ्वी प्रेक्षण उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना है. एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि जनवरी 2018 से मार्च 2021 की अवधि के दौरान सरकार द्वारा उपग्रहों के प्रक्षेपण से अर्जित आय अलग-अलग 3.4 करोड़ डॉलर (आज की स्थिति के अनुसार लगभग 252 करोड़ रुपये)और 4.3 करोड़ यूरो (आज की स्थिति के अनुसार लगभग 378 करोड़ रुपये) है.

नई दिल्ली : भारत सरकार ने बुधवार को बताया कि 2021 की तीसरी तिमाही में भूस्थैतिक प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) एफ 10 द्वारा एक पृथ्वी निगरानी उपग्रह ई ओ एस 03 को प्रक्षेपित करने की योजना है.

लोकसभा में नामा नागेश्वर राव के प्रश्न के लिखित उत्तर में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने यह जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) सी 53 द्वारा 2021 की तीसरी तिमाही में पृथ्वी निगरानी उपग्रह ई ओ एस 04 और चौथी तिमाही में एक अन्य उपग्रह ई ओ एस 06 को भी प्रक्षेपित करने की योजना है.

इसे भी पढ़े-इसरो-नासा की संयुक्त उपग्रह परियोजना 'नाइसर' 2023 में हो सकती है शुरू : जितेंद्र सिंह

जितेन्द्र सिंह ने बताया कि लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान की प्रथम विकासात्मक उड़ान द्वारा 2021 की चौथी तिमाही में एक पृथ्वी प्रेक्षण उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना है. एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि जनवरी 2018 से मार्च 2021 की अवधि के दौरान सरकार द्वारा उपग्रहों के प्रक्षेपण से अर्जित आय अलग-अलग 3.4 करोड़ डॉलर (आज की स्थिति के अनुसार लगभग 252 करोड़ रुपये)और 4.3 करोड़ यूरो (आज की स्थिति के अनुसार लगभग 378 करोड़ रुपये) है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.