ETV Bharat / bharat

'स्पुतनिक लाइट' टीके के आपातकालीन उपयोग की सरकारी पैनल ने की सिफारिश - भारत के औषधि महानियंत्रक डीसीजीआई के पास भेजा

भारत के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के एक विशेषज्ञ पैनल (Government panel recommends) ने शुक्रवार को, कोविड-19 रोधी टीके 'स्पुतनिक लाइट' (Sputnik Lite vaccine) के सीमित आपातकालीन उपयोग की सिफारिश की (emergency use of Sputnik Lite vaccine).

Government panel recommends emergency use of 'Sputnik Lite' vaccine
‘स्पुतनिक लाइट’ टीके के आपातकालीन उपयोग की सरकारी पैनल ने की सिफारिश
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 2:18 AM IST

नई दिल्ली: भारत के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के एक विशेषज्ञ पैनल (Government panel recommends) ने शुक्रवार को, कोविड-19 रोधी टीके 'स्पुतनिक लाइट' (Sputnik Lite vaccine) के सीमित आपातकालीन उपयोग की सिफारिश की (emergency use of Sputnik Lite vaccine). आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि विभिन्न नियामक प्रावधानों की शर्तो के तहत यह सुझाव दिया गया है. स्पुतनिक लाइट, स्पुतनिक-वी के 'कम्पोनेंट-1' की तरह ही है. डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज के अनुसार, स्पुतनिक लाइट को अर्जेंटीना और रूस समेत 29 देशों में मान्यता प्राप्त है.

ये भी पढ़ें- टीके के तीन डोज लेने वालों में ओमीक्रोन वेरिएंट से बचाव की क्षमता ज्यादा : अध्ययन

सिफारिश को अंतिम मंजूरी के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के पास भेजा गया है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: भारत के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के एक विशेषज्ञ पैनल (Government panel recommends) ने शुक्रवार को, कोविड-19 रोधी टीके 'स्पुतनिक लाइट' (Sputnik Lite vaccine) के सीमित आपातकालीन उपयोग की सिफारिश की (emergency use of Sputnik Lite vaccine). आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि विभिन्न नियामक प्रावधानों की शर्तो के तहत यह सुझाव दिया गया है. स्पुतनिक लाइट, स्पुतनिक-वी के 'कम्पोनेंट-1' की तरह ही है. डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज के अनुसार, स्पुतनिक लाइट को अर्जेंटीना और रूस समेत 29 देशों में मान्यता प्राप्त है.

ये भी पढ़ें- टीके के तीन डोज लेने वालों में ओमीक्रोन वेरिएंट से बचाव की क्षमता ज्यादा : अध्ययन

सिफारिश को अंतिम मंजूरी के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के पास भेजा गया है.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.